Dhaka Vidhan Sabha: भाजपा का गढ़ रहा है मोतिहारी का ढाका सीट, क्या इस बार भी दिखेगा पवन जायसवाल का करिश्मा

Dhaka Vidhan Sabha Chunav 2025: ढाका विधानसभा सीट बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की एक प्रमुख राजनीतिक सीट है. यहां समय-समय पर सत्ता परिवर्तन देखने को मिला है. यह सीट कई बड़े नेताओं का गढ़ रही है. 2025 के विधानसभा चुनाव में यहां भाजपा और राजद के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है.

By Paritosh Shahi | July 10, 2025 6:39 PM
an image

Dhaka Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की महत्वपूर्ण सीटों में शामिल ढाका विधानसभा क्षेत्र ने दशकों से बदलते राजनीतिक दौर और नेताओं की लोकप्रियता का गवाह रहा है. यह सीट हमेशा से राजनीतिक उठापटक और पार्टी बदलाव की मिसाल रही है. 1977 में हुए पहले चुनाव में जनता पार्टी के सियाराम ठाकुर ने जीत हासिल की थी. इसके बाद 1980 और 1985 में कांग्रेस के मोतिउर रहमान ने लगातार दो बार इस सीट पर जीत दर्ज की. 1990 और 1995 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई और अवनीश कुमार सिंह दोनों बार विधायक चुने गए. इससे भाजपा ने यहां अपनी जड़ें मजबूत कीं.

बीजेपी के खाते में कैसे आई

वर्ष 2000 के चुनाव में राजद के मनोज कुमार सिंह ने यहां से जीत हासिल कर भाजपा से सीट छीन ली. फिर 2005 में बिहार में फरवरी और अक्टूबर दो बार विधानसभा चुनाव हुए. दोनों ही बार भाजपा के अवनीश कुमार सिंह ने जीत दर्ज कर पार्टी की वापसी कराई. 2010 में एक नया राजनीतिक चेहरा सामने आया जब निर्दलीय प्रत्याशी पवन कुमार जायसवाल ने सभी को चौंकाते हुए यह सीट जीत ली. 2015 के चुनाव में यह सीट राजद के खाते में चली गई और फैजल रहमान विधायक बने. लेकिन 2020 में भाजपा ने दोबारा पवन कुमार जायसवाल को टिकट देकर मैदान में उतारा और उन्होंने फैजल रहमान को हराकर सीट दोबारा भाजपा के खाते में ला दी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पवन की मजबूत पकड़

2020 के चुनाव में पवन कुमार जायसवाल ने 99792 वोट प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया था, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी फैजल रहमान को 89678 वोट मिले थे. वहीं आरएलएसपी के राम पुकार सिन्हा तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 10932 वोट मिले. इस चुनाव ने दर्शाया कि पवन कुमार जायसवाल की पकड़ अब इस क्षेत्र में मजबूत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें: CM Nitish 11 जुलाई को भेजेंगे बढ़ी पेंशन की राशि, 1.11 करोड़ लोगों के खाते में आएगी तीन गुना राशि

फिर बीजेपी VS राजद की उम्मीद

2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा एक बार फिर पवन कुमार जायसवाल को ही मैदान में उतार सकती है. दूसरी ओर राजद भी फैजल रहमान को दोबारा उतारने की योजना बना सकता है, जिन्होंने 2015 में जीत दर्ज की थी और 2020 में बेहद करीबी मुकाबला किया था. अगर महागठबंधन एकजुट होकर इस सीट पर चुनाव लड़ता है तो मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version