Election Express : जनता ने मांगा बांका के विकास का रोडमैप, चौपाल में हुई तीखी नोंक-झोंक

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस ने सोमवार को बांका विधानसभा में दस्तक दी. इस दौरान टीम ने बांका शहर अंतर्गत गांधी चौंक, समाहरणालय गेट समीप, शास्त्री चौंक व विजयनगर चौंक मौजूद आम जनता से बात की और उनकी समस्याओं को भी सुना. जनता ने यहां की सियासी स्थिति व मौजूद समस्या पर अपनी बात बेबाकी से रखी.

By Ashish Jha | August 5, 2025 7:26 AM
an image

Election Express: बांका. चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में चौपाल का आयोजन किया गया, जो ऐतिहासिक एवं यादगार बन गया. चौपाल में न केवल विकास के मुद्दों पर बहस हुई, बल्कि जनता ने जनप्रतिनिधियों सीधे सवाल पूछे और उनसे उत्तर भी लिये. चौपाल में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, कार्यकर्ता, व्यवसायी, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ आम जनता ने अपनी भारी मौजूदगी दर्ज करायी. इस दौरान भाजपा और राजद नेताओं ने एक दूसरे पर विकास के नाम पर दोषारोपण करने का कोई अवसर नहीं छोड़ा. बात स्थानीय मुद्दों से शुरू होकर नेता प्रतिपक्ष के दो-दो वोटर आइडी कार्ड तक जा पहुंची.

छाया रहा शिक्षा का मुद्दा

छात्र नेता ने कहा कि यहां एक मात्र डिग्री कॉलेज है, जहां शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. यहां पीजी की पढ़ाई नहीं होती है. इतना ही नहीं कॉलेज में चहारदीवारी तक नहीं है. उच्च शिक्षा की सुविधा नहीं होने से यहां के बच्चे मोटी रकम खर्च कर बाहर पढ़ने के लिए विवश हैं. एक प्रश्न यह भी उठा कि सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट नल-जल योजना पूरी तरह फेल है. बीच-बीच में पलायन का भी मुद्दा छाया रहा. जनता ने नाराजगी प्रगट करते हुए कहा कि दोनों सरकार को काम करने का अवसर मिला, परंतु अबतक उद्योग स्थापित नहीं हो सका. भाजपा की ओर से जवाब दिया गया कि बांका में शिक्षा के लिए इंजीनियंरिंग, पॉलिटेक्निक, आइटीआइ जैसे संस्थान एनडीए सरकार ने खोले हैं. वहीं जिले में 11 डैम के बावजूद भी यहां सिंचाई की समस्या अहम बनी हुई है. खेत सूखा पड़ा है और किसानों को कटोरा लेकर दूसरे राज्यों में जाना पड़ रहा है. लकड़ीकोला मार्ग जर्जर है. बिदायहीह के समीप ओढ़नी नदी पर पुल नहीं है, जैसे बुनियादी सवाल भी उठे. ज्वलंत मुद्दों में रोजी-राेजगार के साथ अवैध बालू का उठाव एवं घर-घर शराब की डिलेवरी पर सत्ताधारी दल को घेरा गया.

विधायक के सामने जनता ने रखी मांग

स्थानीय विधायक की गैर मौजूदगी पर भी लोगों ने सवाल उठाये. साथ ही बांका जंक्शन से महानगरों के लिए रेल सेवा बहाल नहीं होने पर नाराजगी जतायी गयी. डॉ जावेद इकबाल ने कहा कि जनता उन्हें आगे यहां काम करने का अवसर देती है, तो जनता की सभी समस्याओं को समाप्त करते हुए उन्हें 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जायेगी. माई-बहिन मान योजना के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह महिलाओं पेंशन दी जायेगी. पलायन रोका जायेगा. भावी प्रत्याशी जवाहर झा ने कहा कि जनता मौका देती है तो बांका की शिक्षा को मजबूत किया जायेगा. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार व स्वावलंबन, सिंचाई पर काम करेंगे. भाजपा नेता दिगंबर मंडल ने कहा कि बांका की जनता ने अवसर दिया तो एनडीए सरकार की योजनाओं का विस्तार होगा. बांका को विकसित किया जायेगा. हर क्षेत्र में विकास को गति दी जायेगी. साथ जनता के सभी मांगों को पूरा किया जायेगा. चौपाल के अंत में मौजूद सभी लोगों ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को मतदान की शपथ दिलायी गयी.

Also Read: बिहार की राजनीति में कमजोर होता बाहुबल, विरासत बचाने की जद्दोजहद में कई नेता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version