Election Express Video: बेतिया विधासभा में जमीन पर सवाल पूछती रही जनता, हवा में आश्वासन देते रहे नेता जी
Election Express Video: रविवार को प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस जिला मुख्यालय बेतिया पहुंचा. वहां लगी चौपाल में जनता के कई मुद्दे सामने आये. चौपाल में बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय नागरिकों ने मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से बेतियाराज की भूमि पर वर्षों से बसे लोगों को मालिकाना हक, शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मत, जलजमाव की गंभीर समस्या, धार्मिक स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करने जैसे मुद्दों पर सवाल पूछे.
By Ashish Jha | August 4, 2025 7:10 AM
Election Express Video: बेतिया. प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम रविवार को बेतिया जिला मुख्यालय पहुंची. यहां सरिसवा रोड स्थित शुभारंभ के सभागार में जन चौपाल लगायी गयी. इससे पहले प्रभात खबर की टीम ने मझौलिया, नानोसती समेत कई चौक-चौराहों पर लोगों से सीधा संवाद किया. जन चौपाल में बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय नागरिकों ने मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से बेतियाराज की भूमि पर वर्षों से बसे लोगों को मालिकाना हक, शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मत, जलजमाव की गंभीर समस्या, धार्मिक स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करने जैसे मुद्दों पर सवाल पूछे.
मालिकाना हक का मिला आश्वासन
चौपाल में पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी (कांग्रेस), दीपेंद्र सर्राफ (भाजपा नेता), महापौर प्रतिनिधि रोहित सिकारिया, शिक्षाविद डॉ ज्ञानेंद्र शरण और साहित्यकार डॉ जगमोहन कुमार मंचासीन थे. भाजपा नेत दीपेंद्र सर्राफ ने भरोसा दिलाया का बेतियाराज की भूमि पर वर्षों से रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दिलाने के लिए उचित प्रक्रिया अपनायी जायेगी. महापौर प्रतिनिधि रोहित सिकारिया ने बताया कि नाला और सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है, और कई योजनाओं के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. डॉ ज्ञानेंद्र शरण ने शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था में सुधार की मांग की, वहीं डॉ जगमोहन कुमार ने आपदा प्रबंधन और सामाजिक सेवा से जुड़े मुद्दों को उठाया. पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए महागठबंधन की उपलब्धियों को गिनाया और समर्थन की अपील की.
See Also:यहां देखें बेतिया में लगी चौपाल का पूरा विडियो
जनता की मांग- शहर को चाहिए स्मार्ट समाधान
इस जन चौपाल में कई स्थानीय समस्याएं उभरकर सामने आयीं. लोगों ने कहा कि रामपुर, चंद्रावत नदी, शवदाह गृह और कब्रिस्तान के रखरखाव की जरूरत है. इसके अलावा कहा गया कि जलजमाव और खराब सड़कों से लोगों की दिनचर्या प्रभावित होती है. पर्यटन स्थलों को विकसित कर आर्थिक अवसर बढ़ाने की मांग भी उठी. लोगों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सेवा की आवश्यकता है. चौपाल के अंत में सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलायी गयी, ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके.