Election Express: सीवान. मुबारकपुर चैनपुर सामुदायिक भवन के सामने चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों से लोगों ने सीधे सवाल किये. लोगों में अपने नेता सवाल पूछने को लेकर जहां उत्सुकता दिखी, वहीं विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों ने भी अपने जवाब से जनता को संतुष्ट करने की भरपूर कोशिश की. लगातार हो रही रिमझिम बारिश के बावजूद लोगों में प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस के आयोजन को लेकर काफी उत्साह रहा.
जनता में दिखी नाराजगी
आयोजन के दौरान लोगों के तीखे सवाल से जहां सत्ताधारी दल के प्रतिनिधियों को जुझना पड़ा, वहीं लोगों ने भी अपने क्षेत्र की जन समस्याओं के निदान न किये जाने को लेकर नाराजगी जतायी. दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव को लेकर उनकी प्राथमिकता से जुड़े सवाल पूछे गये. भाजपा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह के अनुपस्थिति में सिसवन मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह ने उनका पक्ष रखा. उन्होंने पिछले 20 वर्षों में एनडीए के कार्य को और आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया. वहीं, जदयू की तरफ से पार्टी के राज्य परिषद सदस्य उमेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिनाते हुए आगामी विधान सभा चुनाव में जाने का एलान किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने 20 वर्ष के एनडीए सरकार की विफलता व युवाओं के रोजगार समेत जनता के सवालों को लेकर महागठबंधन के चुनाव में उतरने की बात कही. इसके अलावा महागठबंधन के घटक दल से प्रतिनिधित्सव कर रहे राजद के वरिष्ठ नेता व जिला पार्षद ब्रजेश सिंह और भाकपा माले के कद्दावर नेता अमरनाथ यादव ने एनडीए सरकार के विफलताओं व अपनी कार्ययोजनाओं को लेकर जनता के अदालत में जाने की बात कही.
रिश्वतखोरी का उठा मुद्दा
चौपाल में पहुंचे विशाल कुमार ने जाति, निवास व अन्य प्रमाण पत्रों के बनवाने के लिए दो सौ रुपये व अस्पतालों में रैबिन इंजेक्शन के लिए रिश्वत देने का आरोप लगाया. इसके जवाब में जदयू के उमेश ठाकुर ने कहा कि लोक अधिकार अधिनियम पास कर हमारी सरकार ने ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनवाने का प्रावधान किया है. भाजपा के संजीव सिंह ने कहा कि नये नियमों के तहत अब एक सप्ताह में ये प्रमाण पत्र जारी कर दिये जा रहे हैं. हालांकि, इस जवाब से कुछ लोगों ने असंतोष जताया. धर्मेंद पांडेय ने प्रतिनिधियों से 20 साल का हिसाब देने व रोजगार के सवाल पर विफल रहने का आरोप लगाया. बहस में हिस्सा लेते हुए राजद के ब्रजेश सिंह ने कहा कि इस सरकार में मुखिया व जिला परिषद सदस्य तक का सम्मान नहीं है. ऐसे में आम आदमी को सम्मान व अधिकार कैसे मिलेगा.
शराबबंदी को लेकर भी हुई बात
सवालों के क्रम में अखिलेश कुमार ने शराबबंदी के बाद भी खुलेआम शराब बिकने व सड़क निर्माण में प्रतिनिधियों के कमीशन लेने का आरोप लगाया. इसके जवाब में भाजपा के प्रतिनिधि ने कहा कि शराबबंदी सफल है, लेकिन अगर इसमें कुछ विकृतियां सामने आ रही है तो आम आदमी को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. कुछ लोगों ने सिसवन पॉलिटेक्निक मार्ग के निर्माण का मामला अधर में लटके होने व महेंद्रनाथ धाम को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए जारी किये गये 14 करोड़ रुपये में से अधिकांश का बंदरबाट करने का आरोप लगाया. मनीष तिवारी ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गरीब राज्यों की सूची में बिहार अव्वल है. राज्य के 2 करोड़ 90 लाख युवा रोजगार के तलाश में राज्य से पलायन कर चुके है. कांग्रेस प्रतिनिधि सुशील कुमार ने लोगों के सवाल को आगे बढ़ाते हुये कहा कि विकास धरातल पर नहीं दिख रहा है.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान
katoriya vidhaanasabha: कटोरिया के जंगलों से उठी भागीरथ मांझी कि आवाज़, जिसने इतिहास भी बदला और लोकतंत्र भी
नामांकन के समय गिरफ्तारी, जेल में रहकर जीते चुनाव, दरौली में सत्यदेव राम की बेबाक राजनीति की कहानी
Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल