अमृत भारत एक्सप्रेस से लेकर IT इनक्यूबेशन तक, PM Modi की मेगा सौगातें, जानें पीएम मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल

PM Modi in Bihar: 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में पीएम मोदी करीब 7,000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे. इनमें रेलवे, सड़क, आईटी, मत्स्य पालन और आवास से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा. साथ ही तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और 40,000 लाभार्थियों को पीएम आवास की राशि भी जारी करेंगे.

By Nishant Kumar | July 16, 2025 9:02 PM
an image

PM Modi in Motihari: मोतिहारी शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान की सभा में पीएम बिहार को सात हजार करोड़ के विकास योजनाओं की सौगात देंगे. इनमें सर्वाधिक राशि रेल डेवलपमेंट के आलवे सड़क मार्ग विकास पर खर्च होगी. इसके अलावे भी कई विभागों के योजनाओं का शिलान्यास पीएम के द्वारा किया जायेगा. अनुमान के मुताबिक पीएम रेलवे के विकास से जुड़े करीब पांच हजार करोड़ की योजनाओं का आधारशिला रखेंगे. जिसका सर्वाधिक लाभ चंपारण व आसपास के पड़ोसी जिले को होगा.

पीएम के कार्यक्रम का शेड्यूल

  • – दिन के 11.45 बजे पीएम कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होंगे
  • – 11.45 से 11.48 बजे तक दो मिनट लोगों का करेंगे अभिवादन
  • – 11.48 से 11.51 बजे तक डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का होगा संबोधन
  • – 11.51 से 11.54 बजे तक रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव का संबोधन
  • – 11.54 से 11.59 बजे तक सीएम नीतीश कुमार का होगा संबोधन
  • – 11.59 से 12.11 बजे के बीच पीएम विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे.
  • – 12.11 से 12.45 बजे तक पीएम करीब 34 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • – 12.45 बजे के बाद पीएम रवाना हो जायेंगे.

इन योजनाओं का रखेंगे आधारशिला

  1. – वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के बुनियादी ढांचे का विकास,पाटलिपुत्र
  2. – ऑटोमेटिक सिगनलिंग, भटनी – छपरा के बीच ग्रामीण रेल लाइन (114 के एम पार्ट ऑटोमेटिक सिगनलिंग गोरखपुर कैंट्ट-छपरा ग्रामीण रेल सेक्शन के बीच)
  3. – अपग्रेडेशन ऑफ़ ट्रेक्शन सिस्टम, भटनी – छपरा ग्रामीण सेक्शन के बीच (पार्ट अपग्रेडेशन ऑफ़ ट्रेक्शन सिस्टम गोरखपुर कैंट – छपरा ग्रामीण सेक्शन के बीच.)
  4. – दरभंगा और नरकटियागंज के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण (256 किमी)
  5. – एच 319 का 4 एल आरा बाईपास (असनी से बौनपाली)
  6. इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
  7. – आईटी/आईटीईएस/ईएसडीएम उद्योग और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए पटना में एसटीपीआई की अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सुविधा.
  8. – आईटी/आईटीईएस/ईएसडीएम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए दरभंगा में नई एसटीपीआई सुविधा स्टार्टअप
  9. – एनएच 319 का पररिया से मोहनिया खंड फोर लेन का शुभारंभ
  10. – एनएच 333 सी पर सरवन से चकाई तक पक्की सड़क सहित टू लेन का शुभारंभ
  11. – एनएच 31 पर मनिया से लाभा तक पक्की सड़क सहित टू लेन का शुभारंभ
  12. – पीएमएमएसवाई के अंतर्गत मत्स्य पालन और जलीय कृषि परियोजनाएं का शुभारंभ

राष्ट्र के प्रति समपर्ण

  • – समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल लाइन के बीच स्वचालित सिग्नलिंग (34 किमी.)
  • – दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर (26 किलोमीटर) के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण (दरभंगा-समस्तीपुर दोहरीकरण परियोजना का हिस्सा-38 किलोमीटर)
  • – पसराहा में गति शक्ति कार्गो टर्मिनल

इन योजनाओं का जारी करेंगे निधि

  • – प्रधानमंत्री आवास योजना के 40,000 लाभार्थियों को 162 करोड़ रुपये जारी करेंगे.
  • – दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की सामुदायिक निधि जारी करेंगे.

हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

  • – राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) – नई दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • – अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिटवीन मालदा टाउन – भागलपुर – लखनऊ (गोमती नगर)
  • – अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिटवीन दरभंगा – लखनऊ (गोमती नगर)
  • – 12,000 लाभार्थियों का होगा गृह प्रवेश, पांच लाभार्थियों को पीएम मंच पर सौपेगे चाबी.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version