भागलपुर सांसद से रिश्ते सुधारने की कोशिश में विधायक गोपाल मंडल? गोपालपुर विधानसभा में दिख सकता है असर

बिहार चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच भागलपुर में गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल और भागलपुर के सांसद अजय मंडल के बीच रिश्ते सुधरते दिख रहे हैं. इसका असर चुनाव में दिख सकता है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 15, 2025 9:45 AM
feature

बिहार चुनाव 2025 की तैयारी शुरू हो गयी है. भागलपुर जिले की गोपालपुर विधानसभा का भी मुकाबला इसबार दिलचस्प रहेगा. सबकी नजरें जदयू पर हैं. यहां से जदयू के विधायक गोपाल मंडल हैं जो चार बार यहां से जीतकर जदयू का झंडा गाड़े हुए हैं. गोपाल मंडल का अपने ही पार्टी के भागलपुर सांसद अजय मंडल से विवाद लगातार सामने आता रहा है. चुनाव से पहले दोनों की बढ़ी तल्खी अचानक तब दूर होती दिखी जब जख्मी सांसद से मिलने विधायक अस्पताल पहुंच गए.

कड़वाहट के बाद अब सुधरने लगे जदयू सांसद और विधायक के रिश्ते?

जदयू सांसद अजय मंडल और गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल दोनों गंगोता जाति से ही ताल्लुक रखते हैं. गंगोता समाज का बड़ा वोट बैंक भागलपुर में है जो चुनाव में निर्णायक साबित होता है. जदयू विधायक गोपाल मंडल और सांसद अजय मंडल एकदूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी करते रहे हैं.

ALSO READ: बिहार चुनाव 2025: भागलपुर में प्रशासन ने शुरू की तैयारी, 17 मई से 6 जून तक होगी EVM की जांच

चुनाव में हो सकता था नुकसान, लेकिन ठीक पहले रिश्तों को सुधारने की कोशिश

सांसद और विधायक के बीच बढ़ी तल्खी से इसबार चुनाव मे इसका नुकसान भी हो सकता था. अगर पार्टी ने टिकट फिर से गोपाल मंडल को ही थमाया तो अजय मंडल से रिश्ते में हुए कड़वाहट का असर दिख सकता था. लेकिन चुनाव के पहले दोनों के बीच रिश्ते सुधरते दिखे हैं.

जख्मी सांसद से मिलने अस्पताल पहुंचे जदयू विधायक

दरअसल, अजय मंडल बीते दिनों सीएम नीतीश के कार्यक्रम में अचानक लड़खड़ाकर गिर गए. उनके पैर में क्रैक आया है. वो मायागंज अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे मिलने अचानक गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल पहुंचे. सांसद का हाल भी जाना और चुटकी भी ले ली. माहौल बेहद शानदार था. दोनों हंसते मुस्कुराते मिले. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version