सड़कों के विकास से चुनाव जीतने की तैयारी
हथुआ विधानसभा क्षेत्र की 72 सड़कों के कायाकल्प के लिए 130 करोड़ की योजना तैयार की गई है. राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में विधायक राजेश कुमार सिंह ने विकास योजनाओं की जानकारी दी और 2025 चुनाव पर फोकस किया.
बिहार के हथुआ विधानसभा क्षेत्र में विकास की बड़ी योजना पर काम शुरू होने जा रहा है. क्षेत्र की कुल 72 सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा, जिस पर लगभग 130 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह घोषणा राजद विधायक राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को बड़कागांव में आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान की.
राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस परियोजना के तहत बड़ी और छोटी दोनों तरह की सड़कों का पुनर्निर्माण होगा. विभागीय प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और एक माह के भीतर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि “हथुआ अब विकास से अछूता नहीं रहेगा, हर वर्ग और तबके को इससे जोड़ा जाएगा.”
Also read: Ziradei: जहां राजनीति, अपराध और इतिहास टकराते हैं, 2025 में दिलचस्प चुनावी जंग तय
2025 के विधानसभा चुनाव पर नजर
राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कार्यक्रम के समापन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “2025 का विधानसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. सभी कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी होगी और संगठन को मजबूत बनाना होगा. “फुलवरिया के प्रो. अली अकबर अंसारी और राज किशोर राय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.