Bihar: भारी बारिश का कहर, 10 जिलों में 19 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की मदद देगी सरकार 

Bihar: बिहार में भारी बारिश से पिछले 24 घंटे में 10 जिलों में 19 लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया है. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन की सलाह मानने की अपील की है.

By Nishant Kumar | July 17, 2025 7:35 PM
an image

Bihar: बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कई जिलों में हालात खराब हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जिलों में 19 लोगों की मौत हो गई है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है और कहा है कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है.

4-4 लाख रुपये की मदद देगी सरकार 

सरकारी जानकारी के मुताबिक, नवादा में 5, वैशाली में 4, कटिहार और पटना में 2-2, और शेखपुरा, औरंगाबाद, लखीसराय, नालंदा, जहानाबाद और गया में 1-1 लोगों की जान गई है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिनके परिवार में मौत हुई है, उन्हें तुरंत 4-4 लाख रुपये की मदद दी जाए.

Also read: आरा का उ शेरुआ है फोन…चन्दन मिश्रा हत्याकांड में पप्पू यादव को मिली धमकी

सीएम ने की अपील 

नीतीश कुमार ने राज्यवासियों से खराब मौसम में सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग घरों में रहें और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version