Bihar Voter List: बिहार में नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, जानें घर बैठे नाम चेक करने का तरीका

Bihar Voter List Revision: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत निर्वाचन आयोग ने नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है. अब मतदाता अपने नाम की जांच ऑनलाइन या बीएलओ के पास जाकर कर सकते हैं. अगर सूची में नाम नहीं है या कोई गलती है, तो 2 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा या आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है.

By Abhinandan Pandey | August 1, 2025 2:16 PM
an image

Bihar Voter List Revision: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के बाद नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी है. राज्य के सभी जिलों में यह सूची सार्वजनिक कर दी गई है. इसके साथ ही चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी यह सूची कुछ देर में उपलब्ध हो जाएगी, जहां मतदाता ऑनलाइन अपना नाम चेक कर सकते हैं.

2 अगस्त से 1 सितंबर तक दर्ज की जाएगी आपत्ति

यदि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि है या किसी मतदाता का नाम नहीं जुड़ा है, तो 2 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावा और आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी. निर्वाचन विभाग के अनुसार, सभी जिलों के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने संबंधित ईआरओ, एईआरओ और बीएलओ को सूची सौंप दी है. वहीं, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी इसकी प्रति उपलब्ध कराई गई है.

कैसे देखें ऑनलाइन ड्राफ्ट वोटर लिस्ट

  • मतदाता आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर जाकर ये कदम अपनाएं
  • अपने जिले और विधानसभा क्षेत्र का चयन करें
  • Roll Type में SIR Draft 2025 चुनें
  • कैप्चा दर्ज करें
  • अपने बूथ की भाग संख्या (Part No.) चुनें
  • PDF डाउनलोड करें और नाम की जांच करें

बीएलओ के पास भी सूची उपलब्ध

यदि कोई मतदाता ऑनलाइन नाम नहीं देख पा रहा है तो वह अपने क्षेत्र के बीएलओ (Booth Level Officer) से संपर्क कर सकता है. बीएलओ के पास भी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की हार्डकॉपी मौजूद है.

विशेष कैंपों में मिलेगा मौका

2 अगस्त से 1 सितंबर के बीच विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे, जहां मतदाता फॉर्म-6, 6A, 7, 8 के माध्यम से नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन का आवेदन दे सकते हैं. ये कैंप प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय और नगर निकायों में लगाए जाएंगे.

बिहार निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को दिया निर्देश

बिहार निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि संशोधित सूची में किसी भी मतदाता का नाम गलत तरीके से हटाया या जोड़ा न जाए, साथ ही आधार जैसे दस्तावेजों को पहचान के रूप में जरूर शामिल किया जाए.

Also Read: बिहार में दारोगा को कॉलर पकड़ घसीटा, फिर लाठी-डंडों से पीटा! सिर पर आए 8 टांके, पुलिस पर टूट पड़े 300 ग्रामीण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version