राजनीतिक इतिहास ?
2000 और 2005 में जेडीयू के भगवंत सिंह कुशवाहा ने जीत दर्ज की, लेकिन 2015 और 2020 में यह सीट राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के खाते में गई, जहां राम विष्णु सिंह ने लगातार जीत हासिल कर RJD को मजबूती दी. जातीय समीकरणों में यादव, कुशवाहा, मुस्लिम और EBC समुदाय का प्रभाव रहा है.
Also read: BJP और RJD में रही है कड़ी टक्कर, जानें क्या हैं मौजूदा हालात
क्या है मौजूदा हालात ?
वर्तमान में महागठबंधन (राजद, कांग्रेस, वाम दल) और एनडीए (भाजपा, जेडीयू) के बीच सीधी टक्कर है. 2025 के चुनाव को देखते हुए सभी दल जातीय समीकरण, जनाधार और विकास के मुद्दों को साधने की कोशिश में लगे हैं. तेजस्वी यादव EBC वोटरों को अपने पक्ष में लाने के प्रयास कर रहे हैं, वहीं एनडीए “3C” यानी अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता के मुद्दों पर सरकार की छवि सुधारने की रणनीति पर काम कर रहा है. जगदीशपुर सीट पर मुकाबला कड़ा है और आने वाले चुनाव में यह क्षेत्र एक बार फिर राजनीतिक परिवर्तन का साक्षी बन सकता है.