बिहार चुनाव 2025: जमालपुर विधानसभा का नब्ज टटोल रहे नेता, शिवदीप लांडे भी कर रहे दौरा

बिहार चुनाव 2025 की तैयारी में सियासी दलें जुट चुकी है. मुंगेर के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी नेता कर रहे हैं. शिवदीप लांडे भी वोटरों की नब्ज टटोल रहे हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 15, 2025 11:07 AM
feature

बिहार चुनाव 2025 की तैयारी तेज हो चुकी है. सभी सियासी दलें विधानसभाओं में सक्रिय है. इसबार शिवदीप लांडे और प्रशांत किशोर की पार्टी भी चुनाव मैदान में उतरने वाली है. शिवदीप लांडे भी सक्रिय हैं. हाल में वो मुंगेर के जमालपुर पहुंचे थे. वहीं जदयू और राजद भी मुंगेर में कार्यक्रम कर रही है. चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनावी प्रशिक्षण भी हुआ. जिसमें मुंगेर प्रमंडल के 22 विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी व बीएलओ ने हिस्सा लिया. जमालपुर विधानसभा पर भी इसबार सबकी नजरें हैं. नेताओं के आगमन से यहां की हलचल तेज है.

मुंगेर में शिवदीप लांडे का स्वागत

पूर्व आईपीएस और हिंद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवदीप लांडे के सोमवार को मुंगेर आगमन पर ग्रामीण चिकित्सक संघ ने जमालपुर के आदमपुर में उनका स्वागत किया गया. संघ अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि शिवदीप लांडे ने आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देकर समाज में परिवर्तन का जो आह्वान किया है. उससे युवा वर्ग रोमांचित है. ग्रामीण चिकित्सक संघ नया बिहार बनाने की सोच को आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग करेगा.

ALSO READ: बिहार चुनाव 2025: सीमांचल में राजद की तैयारी शुरू, जोकीहाट विधानसभा में हुई बड़ी बैठक

शिवदीप लांडे बोले…

मुंगेर पहुंचे शिवदीप लांडे ने कहा कि उनकी जन्म भूमि महाराष्ट्र और कर्मभूमि बिहार है. बिहार में 18 वर्षों का जो प्यार मिला है. अब इस का कर्ज चुकाने की बारी आई है, इसलिए वर्दी पहनकर सेवा नहीं कर पाया, परंतु बिहार का बेटा बनकर बिहार का सर्वांगीण विकास करने का संकल्प है.

पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री ने भी किया इलाकों का दौरा

इधर, पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने भी पिछले दिनों जमालपुर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और लोगों से मिलकर हाल-चाल पूछा. इस सिलसिले में वह सबसे पहले वलीपुर सिंहवास बाबा मंदिर के समीप पहुंचे और लोगों से मिलजुलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुये. उन्होंने फरीदपुर नालापार, जगदीशपुर के अतिरिक्त रामनगर पंचायत के चंदनपुरा मोहल्ला का भी भ्रमण किया. पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल के दौरान बिहार लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर है. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विकास के लिए अनेको कार्यक्रम और योजना चलाई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version