Jamui Assembly constituency: जमुई विधानसभा सीट बिहार की एक महत्वपूर्ण और राजनीतिक रूप से सक्रिय सीट है, जिसका इतिहास सत्ता परिवर्तन और विभिन्न दलों के उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. 1957 में स्थापित इस सीट पर शुरुआती वर्षों में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और वामपंथी दलों का दबदबा रहा. 1967 से 1977 तक त्रिपुरारी प्रसाद सिंह ने लगातार चार बार जीत दर्ज की, जबकि 1980 के दशक में निर्दलीय और कांग्रेस के बीच मुकाबले हुए. 1990 के दशक में जनता दल और जदयू की सक्रियता बढ़ी और नेताओं के चेहरे भी बदले. 2005 में यह सीट आरजेडी और जेडीयू के बीच खींचतान का केंद्र रही, जहां विजय प्रकाश यादव और अभय सिंह जैसे नेताओं ने जीत दर्ज की. 2010 में जदयू की वापसी हुई लेकिन 2015 में आरजेडी के विजय प्रकाश यादव फिर से जीतकर आए.
संबंधित खबर
और खबरें