चिराग बोले- जल्द लगाना होगा लगाम
चिराग ने कहा, “अपराध के बढ़ने की वजह चुनाव भी हो सकता है. मेरा भी मानना है कि सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन फिर भी इसे नियंत्रित करने की जिम्मेदारी प्रशासन की है. जिस तरह से बिहार में एक के बाद एक हत्याएं, अपहरण, लूटपाट, डकैती, बलात्कार की घटनाएं हुई हैं और अब ऐसा लग रहा है जैसे प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से असमर्थ है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारे राज्य में बेहद भयावह स्थिति पैदा हो जाएगी.”
जीतन मांझी बोले- लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ठीक
हम नेता से पत्रकारों ने चिराग पासवान के बयान पर प्रतिक्रिया देने को कहा तो इसके जवाब में मांझी ने कहा कि बच्चा जब जन्म लेता है और बरसात होती है तो उसको लगता है कि यही समुद्र है. चिराग पासवान को भी ऐसा ही लग रहा है. उनका अनुभव कम है. बिहार में कितना काम हुआ है वो किसी से छुपा नहीं है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति उतनी भी बुरी नहीं है जितना चिराग बता रहे हैं.
अपने X पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मुझे खुशी है कि मैं बिहार में एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जो अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं करती. जो हर अपराधिक घटनाओं का ना केवल खुलासा करती है बल्कि वारदातों में शामिल अपराधियों को सलाखो के भीतर भेजती है. हमें गर्व है कि बिहार में NDA नेतृत्व में सुशासन की सरकार है.”
बता दें कि चिराग पासवान कई बार बढ़ते अपराध के मुद्दे पर एनडीए सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं. मीडिया में आकर उन्होंने बिहार सरकार से सवाल करते हैं. चिराग जब-जब सवाल करते हैं जीतन मांझी सामने आकर उन्हें घेरते हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले राजद में बड़ा फेरबदल, सुधाकर को किसान तो कुशवाहा को मिली युवा प्रकोष्ठ की कमान