विधायक का परिचय
महेश्वर हजारी ने 72,279 वोट हासिल किए और लगभग 10,000 से अधिक मतों से जीत दर्ज की. महेश्वर हजारी बिहार की राजनीति में एक बड़ा नाम है. वे पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता रामसेवक हजारी के पुत्र हैं और खुद भी नीतीश कुमार के करीबी माने जाते है. उन्होंने पहले भी शहरी विकास, भवन निर्माण, और उद्योग जैसे अहम विभागों में मंत्री पद संभाला है. 2021 से 2024 तक वे बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रहे है.
मतदाताओं की जानकारी
कल्याणपुर में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 3.24 लाख है, जिनमे अनुसूचित जाती (SC) के मतदाता करीब 21 प्रतिशत है, मुस्लिम मतदाता लगभग 10 प्रतिशत है और बाकी वोटर OBC और कुछ फॉरवर्ड जातियों से आते है. यहां पासवान, रविदास, दुसाध, यादव और कुशवाहा समुदायों का खास प्रभाव है. चूंकि यह सीट SC के लिए आरक्षित है, इसीलिए दलित वोट निर्णायक भूमिका निभाता है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जदयू का वर्चस्व
कल्याणपुर में JDU ने लगातार पकड़ बना रखा है. इसके बावजूद 2020 में CPI-ML जैसी वामपंथी पार्टी ने RJD की सहायता से जदयू को मजबूत टक्कर दी थी, जहां जदयू को 38.5 प्रतिशत तो वहीं CPI-ML को 33 प्रतिशत वोट मिले थे.
अब 2025 के चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो चुकी है. सूचना के अनुसार RJD वाम दलों के साथ मिलकर स्थानीय मुद्दे जैसे बेरोजगारी, शिक्षा की स्थिति और शराबबंदी पर चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम कर रही है.