Bihar: कांग्रेस के रोजगार मेले पर कन्हैया ने दिया बड़ा बयान, बोले- विपक्षी दल यह कर सकता है, तो…

Bihar News: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा रोजगार के मुद्दे पर बात करती है और बिहार में भी पार्टी बेरोजगारों को नौकरी देने के मकसद से रोजगार मेला आयोजित कर रही है. कन्हैया कुमार ने कहा कि इस मेले में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी दिलाना हमारी प्राथमिकता है.

By Nishant Kumar | July 19, 2025 12:28 PM
an image

Bihar Politics: शनिवार को पटना के ज्ञान भवन में कांग्रेस पार्टी की ओर से भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस ‘रोजगार मेला’ में कई कंपनियां शामिल होंगी और इंटरव्यू के आधार पर युवाओं को नौकरी दिलाई जाएगी. कांग्रेस पार्टी इससे पहले राजधानी दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर रोजगार मेला आयोजित कर चुकी है.

रोजगार मेले पर सियासत तेज 

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रोजगार के मुद्दे पर युवाओं को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले से बिहार की सियासत तेज होने की संभावना बढ़ गई है. शनिवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी रोजगार के मुद्दे पर गंभीर हैं और बिहार में उनकी ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के दौरान यह प्रतिबद्धता स्पष्ट थी. उन्होंने पटना में आयोजित रोजगार मेला का जिक्र करते हुए कहा कि भले ही कांग्रेस सत्ता में न हो, फिर भी वह बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कदम उठा रही है.

Also read: सीट शेयरिंग को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA एलायंस की पहली बैठक आज

कन्हैया कुमार ने क्या कहा ? 

कन्हैया ने सवाल उठाया, “अगर विपक्षी दल यह कर सकता है, तो सत्ता में बैठी सरकार क्यों नहीं?” कांग्रेस नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी के पुराने बयान का हवाला देते हुए कहा, “पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, जिसके हिसाब से 11 साल में 22 करोड़ लोगों को रोजगार मिलना चाहिए था. बिहार की जनसंख्या के अनुसार, कम से कम दो करोड़ को तो रोजगार मिलना ही चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version