जब जीतते हो तो आयोग ठीक, हारते हो तो EVM खराब…केसी त्यागी ने महागठबंधन पर लगाए आरोप 

Bihar News: JD(U) नेता केसी त्यागी ने विपक्ष पर चुनाव आयोग को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी की आलोचना की. उन्होंने नीतीश सरकार की योजनाओं, कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की सराहना की. अमेरिका द्वारा टीआरएफ पर प्रतिबंध और लालू यादव के खिलाफ कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.

By Nishant Kumar | July 18, 2025 9:01 PM
an image

Bihar Political News: जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं का एकमात्र काम चुनाव के समय चुनाव आयोग पर सवाल उठाना रह गया है. चाहे जातिगत जनगणना की बात हो या चुनावी नतीजों की, विपक्ष हर बार चुनाव आयोग को निशाना बनाता है.

कांग्रेस पर बोला हमला 

 केसी त्यागी ने विपक्ष की इस रणनीति को उनकी हताशा और घबराहट का परिचायक बताया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने पहले भी ईवीएम के खिलाफ लगातार अभियान चलाया था, जिसमें वे नाकाम रहे. अब बिहार चुनाव से पहले उन्होंने संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. जब राहुल गांधी की पार्टी चुनाव में जीत हासिल करती है, तब उन्हें चुनाव आयोग ठीक लगता है. कई राज्यों में उनकी सरकारें हैं, तब कोई सवाल नहीं उठता लेकिन जब वे हारते हैं, तो वे तुरंत ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करने लगते हैं. चुनाव आयोग निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रहा है, और विपक्ष को अपनी हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने की बजाय आत्ममंथन करना चाहिए.”

गठबंधन पर कसा तंज 

बिहार की राजनीति पर बोलते हुए केसी त्यागी ने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्षी गठबंधन पूरी तरह घबराया हुआ है. कभी वे ओवैसी को बीजेपी की बी-टीम बताते हैं, तो कभी किसी और पर आरोप लगाते हैं लेकिन बिहार की जनता अब जाग चुकी है. इस बार भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.बिहार की जनता नीतीश कुमार के विकास कार्यों और नेतृत्व पर भरोसा करती है.

कानून व्यवस्था पर कही ये बात 

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब भी बिहार आते हैं, राज्य के लिए विकास परियोजनाएं और सौगातें लेकर आते हैं. उनके लगातार दौरे बिहार के हित में हैं और हम उनका स्वागत करते हैं. बिहार में हाल ही में हुई आपराधिक घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. इनका किसी राजनीतिक दल या गिरोह से कोई संबंध नहीं है. हमें पूरा विश्वास है कि बिहार पुलिस अपराधियों को पकड़ने में सफल होगी.

बिजली मुफ्त होने पर क्या बोले केसी त्यागी 

सीएम नीतीश कुमार की ओर से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार के इस फैसले से राज्य के गरीब लोगों को काफी राहत मिलेगी. बिहार की जनता अब विकास और सुशासन चाहती है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है.

अमेरिका के फैसले का किया स्वागत 

अंतरराष्ट्रीय मसलों पर बोलते हुए केसी त्यागी ने अमेरिका द्वारा आतंकवादी संगठन टीआरएफ पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका का यह कदम भारत की नीति का समर्थन करता है. हम इस फैसले की सराहना करते हैं. यह कदम आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत की स्थिति को और मजबूत करता है.

Also read: हाल में हुए कई अपराधों का जेल में बंद शेरू सिंह से डायरेक्ट कनेक्शन, ADG ने बताई पूरी कहानी 

लालू यादव पर लगाए आरोप 

वहीं, लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़े लैंड फॉर जॉब घोटाले पर कोर्ट के फैसले का समर्थन करते हुए केसी त्यागी ने कहा, “लालू यादव और उनके परिवार ने बिहार में इस घोटाले के जरिए लोगों के साथ धोखा किया. कोर्ट का फैसला सही दिशा में है। हम इस फैसले का स्वागत करते हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version