Bihar Politics: राजद में शामिल होंगे मास्टर मुजाहिद, बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव के लिए गुड न्यूज

Bihar Politics: वक्फ एक्ट के विरोध में जदयू छोड़ने वाले मास्टर मुजाहिद अलाम राजद का दामन थामेंगे. इनके आने से सीमांचल में राजद की स्थिति मजबूत होगी.

By Paritosh Shahi | July 18, 2025 3:05 PM
an image

Bihar Politics: कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व जेडीयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल होने जा रहे हैं. वक्फ संशोधन कानून को लेकर नाराजगी के चलते उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनके आरजेडी या एआईएमआईएम में शामिल होने की अटकलें तेज थीं. अब इन अटकलों पर विराम लग गया है. जानकारी के अनुसार, 28 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोचाधामन का दौरा करेंगे और इस दौरान मुजाहिद आलम को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया जाएगा. माना जा रहा है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी होंगे.

15 साल से जदयू में थे आलम

मास्टर मुजाहिद आलम पिछले पंद्रह वर्षों से जेडीयू में सक्रिय रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते थे. अपने विधायक कार्यकाल के दौरान और बाद में भी उन्होंने कई विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाया. लेकिन केंद्र द्वारा लागू किए गए वक्फ संशोधन कानून पर जेडीयू के रुख से वे बेहद खफा थे. इसके चलते उन्होंने पार्टी से नाता तोड़ लिया.

तेजस्वी से हुई थी मुलाकात

हाल ही में पटना में तेजस्वी यादव और मुजाहिद आलम की मुलाकात हुई. इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया लेकिन दोनों नेताओं के बीच आगामी चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हुई. इस मुलाकात ने यह संकेत दिया था कि राजद आने वाले समय में संगठनात्मक बदलाव और नए चेहरों को मौका दे सकती है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इजहार अस्फी के नेक्स्ट मूव पर नजर

कोचाधामन सीट अब राजनीतिक रूप से हाईप्रोफाइल हो चुकी है. वर्तमान में यहां से इजहार अस्फी विधायक हैं जो पहले एआईएमआईएम से चुने गए थे और बाद में आरजेडी में शामिल हो गए. ऐसे में मुजाहिद आलम के आने के बाद इजहार अस्फी की अगली रणनीति क्या होगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 10 जिलों में ऑरेंज आयर 28 जिलों में येलो अलर्ट, IMD ने जारी की 21 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी

संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version