Bihar Politics: कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व जेडीयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल होने जा रहे हैं. वक्फ संशोधन कानून को लेकर नाराजगी के चलते उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनके आरजेडी या एआईएमआईएम में शामिल होने की अटकलें तेज थीं. अब इन अटकलों पर विराम लग गया है. जानकारी के अनुसार, 28 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोचाधामन का दौरा करेंगे और इस दौरान मुजाहिद आलम को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया जाएगा. माना जा रहा है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें