Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के मतदाता सूची के पुनिरक्षण के फैसले पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग पर हमलवार हैं. बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग के सवाल किए.
कृष्णा अल्लावरू ने क्या कहा ?
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा, “चुनाव आयोग ने बिहार में ऐसी प्रक्रिया शुरू की है जिस पर उन्होंने खुद कहा है कि इससे बिहार के 20% वोटर हट जाएंगे, ये बहुत भयानक बात है. अगर चुनाव आयोग ऐसा सोच रहा है तो मेरा निवेदन है कि अगर 20% लोगों को हटाना है तो सीधा 20% लोगों को वोटर लिस्ट से हटा दीजिए, ये सब करने की क्या ज़रूरत है? उनकी ज़िम्मेदारी हर वोटर के वोट के अधिकार की रक्षा करना और उसे सुनिश्चित करना है लेकिन चुनाव आयोग इसके उलट कर रहा है.”
पवन खेड़ा ने क्या कहा ?
कल चुनाव आयोग से मुलाकात पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “हमारे विधि विभाग के साथी, जो पिछले 10 सालों से चुनाव आयोग से निपट रहे हैं, उनसे कहा गया है कि आप अनधिकृत हैं. आप एक संवैधानिक संस्था हैं और आपको उसी के अनुसार काम करना चाहिए. कौन सा नियम आपको यह कहने की अनुमति देता है कि आप किस पार्टी के नेता से मिलेंगे ?”
Also read: प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग से कर दी ये बड़ी मांग, बोले- चुनाव आयोग बताए कि यह काम क्यों…
चुनाव आयोग पर क्या कहा ?
बिहार चुनाव पर पवन खेड़ा ने कहा, “बिहार में 2.8% लोगों के पास जन्म प्रमाण पत्र है, बाकी लोग कहां से लाएंगे ? यह लोगों के नाम काटने की कवायद है, उन लोगों के नाम काटने की कवायद है जो इस सरकार से नाराज हैं, जो दलित, पिछड़े वर्ग, आदिवासी, अल्पसंख्यक हैं.”
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान
katoriya vidhaanasabha: कटोरिया के जंगलों से उठी भागीरथ मांझी कि आवाज़, जिसने इतिहास भी बदला और लोकतंत्र भी
नामांकन के समय गिरफ्तारी, जेल में रहकर जीते चुनाव, दरौली में सत्यदेव राम की बेबाक राजनीति की कहानी
Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल