विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा ?
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “तेजस्वी यादव जंगल राज के शासक लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं. वे खुद को गड़ेरी कहते थे, जो सनातन धर्म के प्रति निष्ठावान हैं. उन्होंने खुद को यादव घोषित किया और राजनीति के लिए उन्होंने उन्हें भी धोखा दिया. कुंभ को बेतुकी बातें कहेंगे. ये कैसी तमीज है इनकी? मुहर्रम के जुलूस में अजय यादव की हत्या कर दी गई, लेकिन ये चुप क्यों हैं ? जब किसी सनातनियों को किसी तरह का खतरा होता है, तो तेजस्वी यादव चुप क्यों रहते हैं. ऐसे लोग सीएम नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हैं.”
सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर साधा निशाना
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “जब लालू प्रसाद यादव के डर से 1.5 करोड़ लोग बिहार छोड़कर चले जाते थे. वो बिहार के गब्बर हैं, जिन्होंने सबको डराने का काम किया. चाहे कोई भी समुदाय हो, सवर्ण हो या पिछड़ा वर्ग- एक व्यक्ति जिसने सबको डरा दिया वो थे लालू प्रसाद यादव. अब हमें इसे बदलने की जरूरत है क्योंकि बिहार को आगे ले जाना है.”
Also Read: 09 जुलाई को बिहार बंद करेगा महागठबंधन, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव करेंगे चक्का जाम