लालू यादव को चलाना चाहिए अनुशासन का डंडा- कुमार
नीरज कुमार ने कहा कि अगर बेटा अपराध करता है तो लालू प्रसाद यादव को पिता के तौर पर अनुशासन का डंडा चलाना चाहिए. महागठबंधन की बैठक पर उन्होंने कहा कि बैठक में एसआईआर का मुद्दा प्रमुख रहेगा. इस बैठक में साथी दलों को तेजस्वी यादव के दो वोटर आईडी रखने के मामले पर रुख स्पष्ट करना चाहिए.
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी चर्चा होनी चाहिए जिसमें उन्होंने बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम हटने और तमिलनाडु में 6.5 लाख प्रवासी मतदाताओं को जोड़े जाने की बात को चिंताजनक बताया.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
विपक्षी नेता का दावा भ्रामक और गलत
पी चिदंबरम के सोशल मीडिया पोस्ट को नीरज कुमार ने भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में अभी एसआईआर की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. चिदंबरम ने तमिलनाडु में बिहार और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं पर सवाल उठाए, लेकिन जब तमिलनाडु और दक्षिण भारत की महिलाएं बिहार में नर्सिंग सेवाएं देने आईं, तो क्या उनके मतदान अधिकार पर कभी सवाल उठा?
नीरज कुमार ने पूछा कि क्या बिहार में यह कभी बहस का मुद्दा बना? नीरज ने नीतीश कुमार के शासन में बिहार की बदलती स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि बिहार के लोग तमिलनाडु में उच्च पदों पर हैं, फिर भी उनके वोटिंग अधिकारों पर सवाल उठाना कांग्रेस के बदलते राजनीतिक चरित्र का सबूत है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस स्टेशन का सितंबर तक बदल जायेगा लुक, यात्रियों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधा