Lalu Yadav: तेजस्वी यादव पर लालू यादव करें कार्रवाई, जदयू नेता बोले- नोटिस उनके लिए श्रृंगार की तरह

Lalu Yadav: तेजस्वी के दो वोटर आईडी कार्ड के मामले पर नीरज कुमार ने इसे अनैतिक और नेता विपक्ष के तौर पर गलत आचरण बताया है. उन्होंने लालू यादव से कहा कि अगर वह साहस दिखाना चाहते हैं तो तेजस्वी के खिलाफ कार्रवाई करके नजीर पेश करें, जैसा कि उन्होंने पूर्व में पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की सदस्यता समाप्त कराकर किया था.

By Paritosh Shahi | August 4, 2025 2:48 PM
an image

Lalu Yadav: जदयू नेता नीरज कुमार ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग की ओर से भेजे गए नोटिस पर कहा कि लालू परिवार के लिए नोटिस कोई नई बात नहीं है. इस परिवार पर सीबीआई, ईडी और कोर्ट के समन भी आते हैं. नोटिस उनके लिए श्रृंगार की तरह है. जदयू प्रवक्ता ने राजद चीफ लालू यादव से अपील की है कि वह तेजस्वी यादव पर कार्रवाई कर नजीर पेश करें.

लालू यादव को चलाना चाहिए अनुशासन का डंडा- कुमार

नीरज कुमार ने कहा कि अगर बेटा अपराध करता है तो लालू प्रसाद यादव को पिता के तौर पर अनुशासन का डंडा चलाना चाहिए. महागठबंधन की बैठक पर उन्होंने कहा कि बैठक में एसआईआर का मुद्दा प्रमुख रहेगा. इस बैठक में साथी दलों को तेजस्वी यादव के दो वोटर आईडी रखने के मामले पर रुख स्पष्ट करना चाहिए.

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी चर्चा होनी चाहिए जिसमें उन्होंने बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम हटने और तमिलनाडु में 6.5 लाख प्रवासी मतदाताओं को जोड़े जाने की बात को चिंताजनक बताया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

विपक्षी नेता का दावा भ्रामक और गलत

पी चिदंबरम के सोशल मीडिया पोस्ट को नीरज कुमार ने भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में अभी एसआईआर की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. चिदंबरम ने तमिलनाडु में बिहार और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं पर सवाल उठाए, लेकिन जब तमिलनाडु और दक्षिण भारत की महिलाएं बिहार में नर्सिंग सेवाएं देने आईं, तो क्या उनके मतदान अधिकार पर कभी सवाल उठा?

नीरज कुमार ने पूछा कि क्या बिहार में यह कभी बहस का मुद्दा बना? नीरज ने नीतीश कुमार के शासन में बिहार की बदलती स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि बिहार के लोग तमिलनाडु में उच्च पदों पर हैं, फिर भी उनके वोटिंग अधिकारों पर सवाल उठाना कांग्रेस के बदलते राजनीतिक चरित्र का सबूत है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस स्टेशन का सितंबर तक बदल जायेगा लुक, यात्रियों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version