Bihar: भू-माफिया, तस्कर और अपराधी होंगे शिकंजे में, जिलों में बनेगा स्पेशल सेल

Bihar News: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने विधि-व्यवस्था, शस्त्र अधिनियम, अपराधियों की गिरफ्तारी, और चुनाव केंद्रों की तैयारियों पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने भू-माफिया व तस्करों पर सख्त कार्रवाई, अवैध हथियारों की जांच और सीएपीएफ व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

By Nishant Kumar | July 17, 2025 6:20 PM
an image

Bihar Election: आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.  उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि भू-माफिया और तस्करों के खिलाफ ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. इसके लिए प्रत्येक जिले में पुलिस अधीक्षक स्तर पर विशेष सेल गठित कर विभिन्न विभागों से अपराधियों से जुड़ी सूचनाएं एकत्र की जाएं. फरार कुख्यात अपराधियों की कुर्की कर व्यापक अभियान के तहत उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. मुख्य सचिव ने अपराधियों की धरपकड़ तेज करने, वाहनों की नियमित जांच, अवैध शराब के खिलाफ निरंतर छापेमारी, और कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सीसीए (Crime Control Act) लगाने जैसे कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए.

शस्त्र अधिनियम पर सख्ती

चुनाव से पहले सभी जिलों में शस्त्र लाइसेंस और हथियार दुकानों के सत्यापन को गति देने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि आर्म्स एक्ट के तहत दोषियों पर शिकंजा कसा जाए. पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने निर्देश दिया कि दोषियों को एक महीने के भीतर नोटिस जारी कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने अवैध रूप से हथियार बेचने वाले विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द करने का भी आदेश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि यदि इन मामलों में शीघ्र कार्रवाई नहीं होती, तो इसके गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं.

एससी-एसटी मामलों और यातायात निगरानी पर जोर

मुख्य सचिव ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी-एसटी) मामलों की लंबित विवेचनाओं को लेकर भी चिंता जताई और संबंधित पुलिस अधीक्षकों को मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए। साथ ही, पीक आवर्स में वाहनों की सघन जांच सुनिश्चित करने को कहा.

चुनाव केंद्रों की तैयारी की समीक्षा

अमृत लाल मीणा ने सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, अररिया और किशनगंज जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, फर्नीचर और रैम्प जैसी मूलभूत सुविधाएं समय पर पूरी की जाएं. चुनाव अवधि में अर्द्धसैनिक बलों (CAPF) के ठहराव के लिए चिन्हित भवनों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.

Also read: बिहार में कानून व्यवस्था पर ललन सिंह का बड़ा बयान, बोले- आपसी विवाद में घटनाएं होती हैं 

कौन-कौन रहे मौजूद ? 

इस समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version