Bihar News: मधुबनी. बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक लौकहा विधानसभा का सीट क्रमांक 40 है. यह विधानसभा मधुबनी जिले और झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस विधानसभा सीट से लक्ष्मेश्वर राय मंत्री और विधायक रहे हैं. यह सीट एनडीए के लिए बेहद अहम है. लौकहा विधानसभा सीट पर मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन का है. यह सीट सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट से नीतीश सरकार में मंत्री लक्ष्मेश्वर राय एनडीए की ओर से जेडीयू के उम्मीदवार के तौर पर जीतते रहे हैं. 2020 में महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्यासी भारत भूषण मंडल सामने थे. दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर में राजद के भारत भूषण ने जीत दर्ज की.
संबंधित खबर
और खबरें