लौरिया विधानसभा के विधायक के विवादित बोल ने मचाया था हंगामा, विनय बिहारी ने कह दी थी ये बात
Lauriya assembly Election 2025: इस बयान ने समारोह में उपस्थित लोगों के बीच हलचल पैदा कर दी और उन्हें हंसी-मजाक की स्थिति में डाल दिया. उनके इस व्यंग्यात्मक टिप्पणी पर दर्शकों ने ताली बजाई.
By Ashish Jha | July 10, 2025 7:48 AM
Lauriya Vidhan Sabha Chunav 2025: बेतिया. बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया विधानसभा के भाजपा विधायक विनय बिहारी उस वक्त चर्चा में आ गये थे जब उनका विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. उस वायरल वीडियो में वे एक समारोह के दौरान कहते हैं कि वे केवल एक विधायक नहीं, बल्कि ‘…’ हैं. इसके साथ ही, वे अन्य विधायकों को भी अपशब्द कहते हैं. यह बयान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के शासनकाल में एक नई स्थिति को दर्शाता था. हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता हैं, लेकिन उस वक्त मीडिया में इसपर खूब चर्चा हुई थी.
भोजपुरी दोहा के माध्यम से कही थी बात
बिहार के पूर्व मंत्री और लौरिया के भाजपा विधायक विनय बिहारी ने कहा है कि “नीतीश राज में बिहार के विधायक “…” हो गए हैं. भोजपुरी में एक दोहा सुनाते हुए उन्होंने कहा, “पद पक्षी आ क्षेत्र पिंजड़ा हो गईल, नीतीश जी के राज में विधायक लोग हिजड़ा हो गईल.” इस बयान ने समारोह में उपस्थित लोगों के बीच हलचल पैदा कर दी और उन्हें हंसी-मजाक की स्थिति में डाल दिया. उनके इस व्यंग्यात्मक टिप्पणी पर दर्शकों ने ताली बजाई. इस टिप्पणी को राजनीतिक संदर्भ में देखा जा सकता है, जहां बिहार की वर्तमान सरकार और उसके विधायकों की स्थिति पर सवाल उठाए गए हैं.