Makhdumpur Vidhan Sabha: मखदूमपुर में राजद का दबदबा, तीन बार जीती सीट, जातीय समीकरणों में फंसी एनडीए की रणनीति

Makhdumpur Vidhan Sabha: बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित मखदूमपुर बराबर गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है. यह विधानसभा क्षेत्र अपने में कई धरोहर को समेटे हुए है. उच्च साक्षरता दर, सामाजिक विविधता और राजनीतिक बदलावों के बीच यह क्षेत्र अलग पहचान रखता है.

By Paritosh Shahi | July 14, 2025 3:33 PM
an image

Makhdumpur Vidhan Sabha: मखदूमपुर विधानसभा क्षेत्र बिहार के जहानाबाद जिले के जमुना और दर्दहा नदियों के किनारे बसा हुआ है. यह इलाका बिहार की राजधानी पटना से लगभग 60 किलोमीटर और गया से 30 किलोमीटर दूर है. इस क्षेत्र में एक भी कॉलेज नहीं है फिर भी यहां की साक्षरता दर 69.08% है, जो राज्य की औसत दर से कहीं अधिक है.

हिंदू बहुल क्षेत्र है मखदूमपुर

नाम से मुस्लिम बहुल प्रतीत होने वाला मखदूमपुर वास्तव में 93.18% हिंदू आबादी वाला क्षेत्र है. इस इलाके में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या 22.1% और मुस्लिम समुदाय की मात्र 6.57% है. 1951 से अब तक यहां 17 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इसमें से कांग्रेस ने 7 बार जीत हासिल की. कांग्रेस को इस सीट पर आखिरी जीत 1990 में मिली थी.

1995 के बाद से इस सीट पर जनता दल से निकली पार्टियों का दबदबा रहा है. राजद ने यहां से चार बार जीत दर्ज की, जबकि जदयू और लोजपा के उम्मीदवार को एक-एक बार जीत मिली.

समीकरण

2020 में मखदूमपुर में कुल 242754 मतदाता थे, जिनमें से केवल 56.76% ने मतदान किया. 2024 में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 247962 हो गई. इनमें 90.81% ग्रामीण और 9.19% शहरी मतदाता हैं. अनुसूचित जाति मतदाता लगभग 22.89% और मुस्लिम मतदाता 6.7% हैं.

2020 के लोकसभा चुनाव में राजद को जहानाबाद सीट पर 152591 वोटों की भारी बढ़त मिली थी. मखदूमपुर समेत सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में राजद को बढ़त मिली.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version