Bigg Boss 19 Contestants: टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर लौट रहा है, लेकिन इस बार कुछ अलग अंदाज में. बिग बॉस 19 की थीम पॉलिटिक्स पर आधारित होगी और शो को हमेशा की तरह सलमान खान ही होस्ट करेंगे. सलमान ने नेता के अवतार में शो की अनाउंसमेंट करते हुए कहा है- “इस बार घर में चलेगी घरवालों की सरकार.”
Laut aaya hoon main leke Bigg Boss ka naya season!
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 31, 2025
Aur iss baar chalegi – Gharwalon Ki Sarkaar👑
Dekhiye #BiggBoss19, 24 August se, sirf @JioHotstar aur @ColorsTV par. pic.twitter.com/Q8quLbtEvX
बिहार में दो चेहरों को लेकर चर्चा तेज
इसी बीच दो चर्चित चेहरों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है. यूट्यूबर और जन सुराज नेता मनीष कश्यप और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को बिग बॉस 19 के लिए इनविटेशन मिला है. हालांकि, तेजप्रताप की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
मनीष कश्यप को कॉल, ऑडियो किया शेयर
मनीष कश्यप ने शुक्रवार की रात अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक ऑडियो क्लिप पोस्ट की है. इसमें एक व्यक्ति खुद को ‘आदिल’ बताकर बिग बॉस की कास्टिंग टीम का सदस्य बता रहा है. वह मनीष से पूछता है कि क्या वे शो में हिस्सा लेने के इच्छुक हैं.
ऑडियो में आदिल कहता है, “आपका बोलने का अंदाज़ और प्रभाव बहुत अच्छा है, इसलिए आपसे जुड़ना चाहते हैं.” मनीष इसके जवाब में कहते हैं कि इस पर आमने-सामने बात करनी होगी, जिसके बाद ऑनलाइन मीटिंग का समय तय करने की चर्चा होती है. बातचीत के दौरान आदिल पूछता है कि मनीष चुनाव लड़ रहे हैं या नहीं, जिस पर मनीष जवाब देते हैं, “हां, मैं चुनाव लड़ रहा हूं.” हालांकि इस पोस्ट को मनीष ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अब हटा दिया है.
तेजप्रताप को भी मिला बुलावा?
वहीं तेजप्रताप यादव को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि खुद सलमान खान ने तेजप्रताप को कॉल कर शो में आने का निमंत्रण दिया है. हालांकि, न तो बिग बॉस की टीम और न ही तेजप्रताप की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने आया है.
बताया जा रहा है कि तेजप्रताप ने इस प्रस्ताव पर कहा है- “मैं चुनाव लड़ूं या बिग बॉस में जाऊं, इसका फैसला चुनाव के बाद करूंगा.” साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वे वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो में प्रवेश कर सकते हैं.
चुनावी मौसम में पॉलिटिकल बिग बॉस!
इस बार बिग बॉस की थीम ‘पॉलिटिक्स और रिवाइंड’ है, और यह 24 अगस्त से ऑन एयर होगा. प्रोमो में सलमान खान नेता के रूप में नजर आते हैं और कहते हैं- “बनेगी घरवालों की सरकार, और दोस्तों-दुश्मनों के बीच चलेगा सत्ता का खेल.”
इस थीम के तहत राजनीतिक पृष्ठभूमि या सोशल मीडिया पर चर्चित नेताओं को शामिल किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के चलते, इस बार शो का मजा और भी दिलचस्प होने वाला है.
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान
katoriya vidhaanasabha: कटोरिया के जंगलों से उठी भागीरथ मांझी कि आवाज़, जिसने इतिहास भी बदला और लोकतंत्र भी
नामांकन के समय गिरफ्तारी, जेल में रहकर जीते चुनाव, दरौली में सत्यदेव राम की बेबाक राजनीति की कहानी
Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल