Manoj Jha on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 7200 करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को राजद के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने भावविहीन, दर्शनविहीन, भ्रम की स्थिति पैदा करने वाला और खाली पोटली वाला बताया.
मनोज झा ने क्या कहा ?
राजद कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 7200 करोड़ की योजना को ‘सौगात’ कहकर लोकतंत्र का उपहास बनाया है. सभी को पता है कि बिहार के गरीब, किसान, मजदूर, डॉक्टर, वकील और व्यापारी की गाढ़ी कमाई के टैक्स से विकास योजनाएं सरकार के माध्यम से चलती हैं, लेकिन इस तरह की शब्दावली बोलकर इन्होंने जिस तरह की बातें की हैं, यह कहीं से उचित नहीं है.
#WATCH | Patna, Bihar | RJD leader Manoj Jha says, "…They should not change the wrapper (outer package) of the already existing schemes in Bihar. They are simply changing the wrapper of the schemes that are already in execution and have already been announced. I would like to… pic.twitter.com/JlXMU04Rir
— ANI (@ANI) July 18, 2025
पीएम मोदी पर कसा तंज
मनोज झा ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पटना को पुणे बनाने की बात करने वाले ये बताएं कि पारस अस्पताल में आपने इस तरह की डरावनी छवियां कभी बिहार में देखी हैं क्या? आज अपराधी बिहार में बेखौफ हैं और अपराधियों के खौफ के कारण लोग डरावनी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किस मुंह से ‘जंगलराज’ की बात करेंगे जबकि बिहार में ‘महाजंगलराज’ जैसी स्थिति दिख रही है. बिहार में दिल्ली दरबार से सरकार चल रही है.
Also read: जब जीतते हो तो आयोग ठीक, हारते हो तो EVM खराब…केसी त्यागी ने महागठबंधन पर लगाए आरोप
प्रधानमंत्री ने मिथ्या की बातें की: मनोज झा
उन्होंने आगे कहा कि 11 वर्ष पहले मोतिहारी में पीएम नरेंद्र मोदी ने ही कहा था कि मोतिहारी चीनी मिल चालू करवाकर उसी चीनी की चाय पीयेंगे, लेकिन आज तक मोतिहारी के लोग इंतजार ही कर रहे हैं. राजद नेता ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ने नौकरी, रोजगार, विकास और बिहार में महिलाओं तथा गरीबों के लिए जो लकीर खींच दी है, उसके पीछे-पीछे चलने को डबल इंजन सरकार मजबूर है. 17 महीने में तेजस्वी यादव ने 5.50 लाख नौकरी दी और 3.50 लाख प्रक्रियाधीन छोड़कर आये. प्रधानमंत्री आपने कहीं न कहीं तथ्यों से अलग हटकर जो मिथ्या बातें कीं, वह उचित नहीं हैं. आपको ईमानदारी से ये बताना चाहिए था कि औद्योगिक क्षेत्र और पूंजी निवेश के मामले में गुजरात के लिए सब कुछ करते हैं, लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं.
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान
katoriya vidhaanasabha: कटोरिया के जंगलों से उठी भागीरथ मांझी कि आवाज़, जिसने इतिहास भी बदला और लोकतंत्र भी
नामांकन के समय गिरफ्तारी, जेल में रहकर जीते चुनाव, दरौली में सत्यदेव राम की बेबाक राजनीति की कहानी
Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल