Indian Railways: अब अफ्रीकी ट्रेनों को दौड़ाएगा बिहार में बना इंजन, जानिए भारतीय रेल कैसे रच रहा इतिहास?

Indian Railways: बिहार के मढ़ौरा में बनी वेबटेक फैक्ट्री अब दुनिया के लिए ट्रेन के पावरफुल इंजन बना रही है. यह बिहार की तरक्की, युवाओं को रोजगार और भारत के पहले डीजल इंजन एक्सपोर्ट की बड़ी शुरुआत है.

By Rani | June 18, 2025 1:20 PM
an image

Indian Railways: छपरा जिले का मढ़ौरा, जो कभी स्वतंत्रता संग्राम में अपनी ऐतिहासिक भूमिका के लिए जाना जाता था, अब देश की औद्योगिक तरक्की की नई मिसाल बन चुका है. यहां स्थित वेबटेक डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री अब भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए ट्रेन के पावरफुल इंजन बना रही है. यह एक फैक्ट्री की नहीं, बल्कि बिहार की प्रतिभा और भारत की तकनीक की बड़ी सफलता है.

मेक इन इंडिया से मेक इन बिहार तक का सफर

यह फैक्ट्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मेक इन इंडिया” और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के “विकसित बिहार” के सपनों को साकार करेगा. साल 2018 में शुरू हुई यह फैक्ट्री वेबटेक कंपनी (76% हिस्सेदारी) और भारतीय रेलवे (24%) की साझेदारी से बनाई गई थी. अब तक यहां से 729 डीजल इंजन बन चुके हैं, जिनमें 4500 एचपी के 545 और 6000 एचपी के 184 इंजन शामिल हैं.

भारत से पहली बार होगा लोकोमोटिव का एक्सपोर्ट

इस फैक्ट्री ने पहली बार भारत के किसी राज्य से विदेशी बाजारों के लिए इंजन निर्यात की शुरुआत की है. 26 मई 2025 को दक्षिण अफ्रीका के गिनी देश के तीन मंत्री मढ़ौरा के इस संयंत्र का दौरा करने आए थे. इसके बाद 140 इंजनों की लगभग 3000 करोड़ रुपये की डील फाइनल की गई, जिसका नाम ‘KOMO’ रखा गया. यह डील सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि भारत की ग्लोबल सप्लाई चेन में नई भूमिका का प्रमाण है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

स्थानीय से वैश्विक बना मढ़ौरा का प्लांट

226 एकड़ में फैली यह फैक्ट्री न केवल इंजन बनाती है, बल्कि आसपास के लोगों को रोजगार भी देती है.  इसके लगभग 40-50% पार्ट्स भारत के राज्यों, जैसे महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और जमशेदपुर से आते हैं. कुछ खास इंजन अमेरिका से भी मंगाए जाते हैं लेकिन अब बढ़ते एक्सपोर्ट ऑर्डर और ग्लोबल मांग को देखते हुए यह संयंत्र अपनी उत्पादन क्षमता को तेजी से बढ़ा रहा है.

(मानसी सिंह की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: New Train Service: इस रूट पर पहली बार चली ट्रेन, यात्रियों के लिए जल्द शुरू होगी सेवा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version