60 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान
मुकेश सहनी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “विकासशील इंसान पार्टी, 2025 में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शेष सभी सीटों पर हमारे सहयोगी दलों के प्रत्याशी मैदान में होंगे.” उनके इस बयान को महागठबंधन के भीतर VIP की महत्वाकांक्षा और आत्मविश्वास के तौर पर देखा जा रहा है.
सहनी ने बताया तेजस्वी को CM चेहरा
हाल ही में सहनी ने पटना में आयोजित एक समारोह के दौरान महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का भावी चेहरा बताया. उन्होंने कहा, “2025 में हमारी सरकार बनेगी और बिहार के अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. इसमें उपमुख्यमंत्री बिहार के अतिपिछड़ा समाज से, मल्लाह समाज का बेटा होगा.” इस बयान से साफ है कि सहनी खुद को उपमुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार के तौर पर पेश कर रहे हैं.
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अब तक कोई समझौता नहीं
सहनी की यह राजनीतिक चाल ऐसे समय में सामने आई है जब महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक कोई स्पष्ट समझौता नहीं हुआ है. राजद, कांग्रेस, वामदल और अन्य छोटे दलों के साथ सीटों की संख्या को लेकर खींचतान अभी बाकी है. ऐसे में VIP का 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान सहयोगी दलों के लिए दबाव की राजनीति का संकेत भी हो सकता है.
Also Read: ‘चिराग भैया, अब बियाह कर लीजिए… अकेलापन मार देगा’, तेजस्वी ने निशांत को लेकर भी खोल दिया दिल