Nabinagar Vidhan Sabha Chunav 2025: नवीनगर में एक दशक में राजनीति का बदलता रहा चेहरा, 2020 में RJD ने मारी बाजी

Nabinagar Vidhan Sabha Chunav 2025: नवीनगर विधानसभा सीट पिछले तीन चुनावों से लगातार सियासी बदलावों का गवाह रही है. RJD की मौजूदा पकड़ और JD(U) की पुरानी पकड़ के बीच 2025 में एक और दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है.

By Prashant Tiwari | July 13, 2025 8:56 PM
an image

Nabinagar Vidhan Sabha Chunav 2025: औरंगाबाद जिले की नवगठित राजनीतिक धुरी बन चुकी नवीनगर विधानसभा सीट पिछले तीन चुनावों से लगातार सियासी बदलावों का गवाह रही है. जहां 2010 और 2015 में जनता दल (यूनाइटेड) का कब्जा रहा, वहीं 2020 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक बड़ी जीत के साथ वापसी की. 

2020 में RJD की प्रचंड जीत

विजय कुमार सिंह, जो पहले लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) से चुनाव लड़ चुके थे, RJD का दामन थामकर 2020 के चुनाव में भारी मतों से विजयी रहे. उन्होंने 64,943 वोट हासिल कर JD(U) के विरेंद्र कुमार सिंह को करीब 20,000 वोटों के अंतर से मात दी. यह चुनाव खास इसलिए रहा क्योंकि यह पहली बार था जब RJD ने इस सीट पर निर्णायक बहुमत के साथ जीत दर्ज की. 

 2015: JD(U) की वापसी, BJP से करीबी मुकाबला

2015 के चुनाव में विरेंद्र कुमार सिंह JDU ने सीट पर कब्जा जमाया. BJP प्रत्याशी गोपाल नारायण सिंह से उन्हें कड़ा मुकाबला मिला, लेकिन वे लगभग 5,000 वोटों के अंतर से जीतने में सफल रहे. दिलचस्प यह रहा कि इस चुनाव में निर्दलीय के तौर पर लड़ रहे विजय कुमार सिंह भी 22,000 से ज्यादा वोट हासिल कर ‘किंगमेकर’ की भूमिका में आ गए थे. 

2010: विरासत की शुरुआत, JDU का दबदबा

2010 में नवगठित विधानसभा परिसीमन के बाद हुए पहले चुनाव में विरेंद्र कुमार सिंह ने JD(U) के टिकट पर चुनाव जीतकर अपनी सियासी यात्रा की शुरुआत की. उस समय LJP के विजय कुमार सिंह दूसरे स्थान पर रहे. JDU की जीत का मार्जिन करीब 11,834 वोटों का था, जो तब इस सीट पर मजबूत जनाधार को दर्शाता था. 

जातीय और सामाजिक समीकरण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version