बिहार चुनाव 2025 से पहले एक नेता पर यौन शोषण के आरोप ने भागलपुर में खलबली मचा दी है. एकतरफ जहां चुनाव की तैयारी अब सभी दलों ने तेज कर दी है. ग्राउंड लेवल पर अब संभावित उम्मीदवारों ने भी पसीना बहाना शुरू कर दिया है. तो दूसरी तरफ वायरल ऑडियो ने एक नेताजी और उनके साथ के नेताओं की टेंशन भी हाई कर दी है.
वायरल ऑडियो कॉल ने फैलायी सनसनी
एक वायरल ऑडियो कॉल ने नाथनगर विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे भागलपुर में सनसनी फैलायी हुई है. पूरे जिले के राजनीतिक गलियारे में इसकी चर्चा तेज है. एक राजनीतिक दल के चर्चित नेता पर महिला के यौन शोषण का आरोप लगा है.
ALSO READ: बिहार चुनाव 2025: भागलपुर में प्रशासन ने शुरू की तैयारी, 17 मई से 6 जून तक होगी EVM की जांच
महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया
एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े जगदीशपुर प्रखंड के चर्चित नेता के खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए जगदीशपुर थाने में आवेदन दिया है. महिला ने पुलिस को बताया कि उक्त नेता के यहां वह पिछले चार साल से काम कर रही है. इसी दौरान उन्होंने यौन शोषण किया लेकिन जब उससे संबंध तोड़ कर उसके यहां काम करना छोड़ दिया, तो उसने धमकी देना शुरू कर दिया.
जगदीशपुर थानाध्यक्ष बोले-पुलिस कर रही जांच
इस संबंध में महिला और उक्त नेता के बीच की बातचीत का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उक्त नेता द्वारा महिला को वापस आने के लिए मंदिर में शादी करने व जमीन जायदाद में हिस्सा देने तक प्रलोभन दिया जा रहा है. हालांकि इस मामले में संबंधित नेता से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका. मामले में जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि महिला के द्वारा दिये आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है.