Sheohar News: शिवहर में मतदाता सूची वेरिफिकेशन में लापरवाही, डीएम ने लिया बड़ा एक्शन- 78 कर्मचारियों का दो दिन का मानदेय काटा

Sheohar News: शिवहर जिले में मतदाता सूची सत्यापन अभियान के दौरान लापरवाही उजागर हुई है. निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य न करने पर डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने 78 कर्मियों का वेतन रोका है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह अभियान 25 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.

By Paritosh Shahi | July 10, 2025 7:55 PM
an image

Sheohar News: शिवहर जिले में चल रहे मतदाता सूची सत्यापन अभियान में लापरवाही सामने आने पर डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने सख्त रुख अपनाया है. समीक्षा बैठक के दौरान 50 शिक्षक और 28 आंगनबाड़ी सेविकाएं अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल पाई गईं. इसके चलते इनका दो दिन का वेतन/मानदेय रोकने का निर्देश दिया गया है.

लक्ष्य से पीछे रहे बीएलओ

8 जुलाई को हुई समीक्षा बैठक में यह पता चला कि कई बीएलओ निर्धारित लक्ष्य के अनुसार फॉर्म अपलोड नहीं कर सके. इसके साथ ही अधिकांश कर्मियों ने अभियान को गंभीरता से नहीं लिया. डीएम ने सभी दोषी कर्मियों को कारण बताओ नोटिस थमाने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. उन्होंने दो टूक कहा कि जिम्मेदारी से भागने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

25 जुलाई तक चलेगा अभियान

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत बिहार में मतदाता सूची का विशेष सत्यापन अभियान 25 जुलाई तक चलाया जा रहा है. चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य के 7.90 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 50% के फॉर्म पहले ही अपलोड हो चुके हैं. प्रशासन शेष कार्य तेजी से निपटाने में जुटा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version