Bihar: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर मंत्री नितिन नवीन का जोरदार पलटवार 

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मलिकार्जुन खरगे के बयान के बाद सोयसी हलचल बढ़ गई है. एनडीए गठबंधन कांग्रेस पर हमलावर है. बिहार पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मलिकार्जुन खरगे के बयान पर जोरदार पलटवार किया. आइए बताते हैं नितिन नवीन ने क्या कहा ? 

By Nishant Kumar | June 26, 2025 6:08 PM
an image

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के बयान ने सियासी हलचल को बढ़ा दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बिहार को लेकर दिए बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) समेत तमाम पार्टियां कांग्रेस पर हमलावर हैं. कांग्रेस नेता इस बयान के बाद बिहार पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन ने पलटवार किया. 

नितिन नवीन ने क्या कहा ? 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “कांग्रेस के नेता संकीर्ण मानसिकता के साथ काम करते हैं. उनके लिए केवल वही बड़ा है जहां सोनिया गांधी और राहुल गांधी का परिवार हो बाकी सभी को छोटे नज़रिए से देखने का काम कांग्रेस में होता रहा है.”

आखिर मलिकार्जुन खरगे ने क्या कहा ? 

केंद्रीय बजट में बिहार को मिली सौगातों के संदर्भ में मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि बिहार जैसे छोटा-मोटा राज्य को बजट में कुछ खास नहीं दिया गया. केंद्र सरकार ने बिहार की मांगों को नजरअंदाज किया है. 

Also Read: INDIA गठबंधन का सदाकत आश्रम में अहम बैठक 30 जून को, जारी होगा घोषणा पत्र 

खरगे के बयान के बाद हलचल 

खड़गे के इस बयान को बिहार के राजनीतिक हलकों में अपमानजनक माना जा रहा है, क्योंकि ‘छोटा-मोटा राज्य’ वाली टिप्पणी को प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति और 12 करोड़ से अधिक की जनसंख्या से जोड़कर देखा गया है. एनडीए नेताओं ने बिहार को चाणक्य, बुद्ध, महावीर, आर्यभट्ट और जयप्रकाश नारायण जैसे महान व्यक्तियों की धरती बताते हुए कांग्रेस की सोच पर सवाल उठाए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version