Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ महीनों का ही वक्त बचा है. इसलिए सभी दल के नेता अपना सबकुछ झोंक रहे हैं. एनडीए हो या महागठबंधन, दोनों के सहयोगी दलों ने सीटों को लेकर दबाव बनाना तेज कर दिया है. कुछ दिन पहले एनडीए में शामिल जीतन राम मांझी की पार्टी ने कहा था कि हमें कम से कम 40 सीट चाहिए. चिराग पासवान भी उचित हिस्सेदारी मिलने की बात कर रहे हैं.
इसी कड़ी में महागठबंधन में शामिल सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने पार्टी के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय और अन्य नेताओं ने तेजस्वी यादव से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर 24 सीटों की मांग रखी है. इसके अलावा पप्पू यादव ने कांग्रेस के लिए कम से कम 90 सीटों की मांग कर दी.
कांग्रेस को सौ सीटों को लक्ष्य बनाकर
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) June 26, 2025
कम-से-कम 90 सीटों पर लड़ना चाहिए
बिहार में दलित,अति पिछड़ा, पिछड़ा
अल्पसंख्यक, महिला, युवा और सभी
समाज के ग़रीब कांग्रेस के भरोसे पर ही
महागठबंधन से जुड़ेंगे!
अन्यथा उनका भरोसा नहीं जागेगा।
बिहार में विपक्ष को सभी वर्ग का
वोट चाहिए, तभी…
पप्पू यादव ने X पर क्या लिखा
सांसद पप्पू यादव ने ऑफिसियल X पर किये पोस्ट में लिखा, “कांग्रेस को सौ सीटों को लक्ष्य बनाकर कम-से-कम 90 सीटों पर लड़ना चाहिए. बिहार में दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा अल्पसंख्यक, महिला, युवा और सभी समाज के गरीब कांग्रेस के भरोसे पर ही महागठबंधन से जुड़ेंगे! अन्यथा उनका भरोसा नहीं जागेगा. बिहार में विपक्ष को सभी वर्ग का वोट चाहिए, तभी बदलाव होगा!”
पहले कर चुके हैं 100 सीटों की मांग
यह पहली बार नहीं हैं जब पप्पू यादव ने कांग्रेस के लिए सीटों की मांग की हो. इससे पहले भी कई बार उन्होंने कहा है कि बिहार में कांग्रेस को कम से कम 100 सीटों पर लड़ना चाहिए. लेकिन अब वो 90 सीटों की बात कर रहे हैं जो पहले से 10 सीट कम है. पप्पू यादव अपने पोस्ट के जरीय यह संदेश देना चाह रहे हैं कि महागठबंधन के सभी घटक दल सीटों पर इस बार तो सम्मानजनक फैसले पर ही मानेंगे.
पप्पू यादव के इस बयान पर अभी राजद या कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने कोई बयान नहीं दिया. हालांकि किस पार्टी को कितने पर संतोष करना होगा आने वाले कुछ महीनों में साफ हो जायेगा.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: 1339 करोड़ की लागत से जल्द शुरू होगा ‘गया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ का निर्माण, 1 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
सियासी फिजाओं में इस कॉम्बिनेशन की चर्चा
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले चुनाव में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी ये अभी तय होने बाकी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विधानसभा चुनाव में 243 विधानसभा सीटों में से महागठबंधन में RJD 140, Congress 52, लेफ्ट पार्टीज 35 सीपीआईएमएल, सीपीआई, सीपीएम) और मुकेश सहनी की वीआईपी 15 सीटों पर लड़ सकती है. हाल ही में एनडीए से अलग हुए अगर पशुपति पारस भी महागठबंधन में आते हैं तो उनको एडजस्ट करके तीन चार सीटें दी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब खुद कर सकेंगे ट्रांसफर और स्कूल का चयन
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
घटक दल – आवंटित सीटें:
दल का नाम- सीटें
राष्ट्रीय जनता दल- 144
कांग्रेस – 70
भाकपा-माले- 19
भाकपा – 6
भाकपा (माक्सवादी)- 4