कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत के पदाधिकारी दीपशिखा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें नगर पंचायत के 400 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त के रूप में एक एक लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की गई.
वर्षों से खुदके घर का था सपना
कार्यक्रम में विधायक लखेंद्र पासवान, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सनोज पासवान, उपमुख्य पार्षद रविरंजन कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी दीपशिखा ने लाभार्थियों को कार्यादेश पत्र वितरित किए. विधायक ने बातचीत के दौरान कहा कि वर्षों से वे अपने खुद के घर की आस लगाए बैठे थे, जो अब पूरी हो रही है.
समारोह में नगर पंचायत के जेई दीनबंधु कुमार, सहायक छोटू कुमार, वार्ड पार्षद अमृता कुमारी, संगीता देवी, जयलाल पासवान, समाजसेवी पप्पू कुशवाहा और नगर मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जनता दरबार का किया आयोजन
इसी दिन विधायक ने अपने आवास पर जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याएं भी सुनी. दर्जनों लोगों ने अपनी व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याएं उनके सामने रखी, जिनमे से कई का समाधान उन्होंने मौके पर ही किया. जनता दरबार के दौरान उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम भी सुना.
विधायक पासवान ने बताया कि पातेपुर में एक पर्यटक स्थल का प्रस्ताव भी पारित हुआ है, जिससे स्थानीय विकास को नई दिशा मिलेगी. विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान उन्होंने जनता को पेंशन स्कीम की वृद्धि के बारे में बताया जोकि अब 400 रूपये से बढ़कर 1100 रूपये कर दी गई है.