Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने किया बड़ा दावा
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशी अपने-अपने दावे और वादे के साथ चुनावी मैदान में नजर आ रहे है. अब भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. आइए बताते हैं ज्योति सिंह ने क्या कहा ?
By Nishant Kumar | June 30, 2025 6:55 PM
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक के धुरंधर के साथ-साथ भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी बिगुल फूंक दिया है. ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ने के फैसले को लगभग साफ कर दिया है. यदि उन्हे किसी बड़ी पार्टी के टिकट नहीं मिलता है तो वो निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरेंगी.
ज्योति सिंह ने क्या कहा ?
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा है कि अगर उन्हें किसी बड़े पार्टी से विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिली, तो वह निर्दलीय ही चुनाव लड़ेगी. उनका चुनाव लड़ना हर हाल में तय है. वह जनता के आशीर्वाद से इस बार के विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत जरूर आजमाएगी.
करकाट लोकसभा से चुनाव लड़े थे पवन सिंह
2024 आम चुनाव में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह करकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनावी मैदान में थे. पवन सिंह CPI(ML)L के प्रत्याशी राजा राम सिंह कुशवाहा से लगभग 1 लाख 5 हजार वोटों से हार गए थे. पवन सिंह को कुल 2,74,723 वोट मिले थे और वो दूसरे स्थान पर थे. वही, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेन्द्र कुशवाहा को 2,53,876 वोट मिले.