PM Modi Bihar Visit: 28 दिनों में दूसरी बार बिहार आ रहे PM मोदी, इस जिले को दे सकते हैं बड़ी सौगात

PM Modi Bihar Visit: 28 दिनों में दूसरी बार PM नरेंद्र मोदी बिहार का दौरा करने जा रहे हैं. इस बार वे मोतिहारी पहुंचेंगे, जहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और चंपारण समेत प्रदेश को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं.

By Anshuman Parashar | July 6, 2025 9:59 AM
an image

PM Modi Bihar Visit: बिहार की सियासत और विकास को नई दिशा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई में एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. वे मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां से वे प्रदेश को कई योजनाओं की सौगात देने वाले हैं. यह दौरा खास इसलिए भी है क्योंकि महज 28 दिनों में यह उनका दूसरा बिहार दौरा होगा और 2025 में अब तक का छठा दौरा होगा.

PM की सभा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जनसभा को लेकर मोतिहारी में तैयारियां चरम पर हैं. खास बात यह है कि इस बार मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. इससे साफ है कि राज्य और केंद्र की सरकारें साथ मिलकर बिहार के विकास को गति देने को लेकर गंभीर हैं.

उपमुख्यमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

सभा से पहले तैयारियों की समीक्षा के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी खुद मोतिहारी पहुंचे. उन्होंने जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह और अन्य विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री की सभा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा हुई.

सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद

गांधी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें इमरजेंसी के लिए तैनात रहेंगी. बिजली और पेयजल विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं ताकि जनसभा के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो.

चंपारण को मिल सकती हैं खास सौगातें

संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष पैकेज में बिहार को पहले भी बड़ा हिस्सा मिला है. इस बार भी मोतिहारी की धरती से चंपारण को खास योजनाएं मिलने की उम्मीद है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह दौरा राजनीतिक रूप से भी बेहद अहम माना जा रहा है.

Also Readपटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर भीषण टक्कर में राजद नेता की मौत, घायलों से मिलने PMCH पहुंचे तेजस्वी यादव 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version