JDU Poster gives space to PM Modi: बिहार में 2025 चुनावी साल है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) एक साथ चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर जब जदयू कार्यालय पर एक लगे तो इससे सियासी सुगबुगाहट बढ़ गई और विजय चौधरी ने मामले को साफ किया.
पीएम मोदी के साथ लगे पोस्टर
पटना में जेडी(यू) कार्यालय के बाहर जेडी(यू) नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी के पोस्टर लगाए गए. जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर लिखा है कि ‘लग रहे उद्योग, मिल रहा रोजगार, फिर से एनडीए सरकार’ और ‘महिलाओं की जय-जयकार, फिर से एनडीए सरकार’. ऐसा पहली बार है कि एक राजनीतिक दल के पोस्टर पर किसी अन्य नेता की तस्वीर लगी हो.
#WATCH | Bihar | Posters of PM Modi with JD(U) leader & Bihar CM Nitish Kumar put up outside JD(U) office in Patna pic.twitter.com/QPrvnrqeo4
— ANI (@ANI) July 1, 2025
विजय चौधरी ने क्या कहा ?
जदयू कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों की तस्वीर लगाने पर जल संसाधन विभाग और संसदीय कार्य विभाग के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि इसमें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं है, दोनों साथ है और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं अब एनडीए गठबंधन भाजपा और जदयू सभी घटक दल मजबूती के साथ है तो दोनों की तस्वीर लगना स्वाभाविक बात है.
Also Read: बिहार के युवाओं को अब हर महीने मिलेंगे 4-6 हजार और कलाकारों को 3 हजार रुपये
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने क्या कहा ?
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के खिलखिलाते हुए चेहरे वाले पोस्टर, जो महिला, उद्यमिता और रोजगार जैसे तीन विषयों को केंद्रित करके लगाए गए हैं, अब उनके राजनीतिक निहितार्थ को विभिन्न रूपों में लिया जा रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि जनता दल (यूनाइटेड) का विलय हो जाएगा, जेडीयू का अवसान हो जाएगा, या नीतीश कुमार जी की यह आखिरी राजनीतिक पारी है. बहुत सारे भविष्यवक्ता उभर आए हैं, लेकिन बिहार की जनता ने अपना भविष्य लिख दिया है कि जब तक नीतीश कुमार जी चाहेंगे, तब तक बिहार की जनता उन्हें ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है.”
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान
katoriya vidhaanasabha: कटोरिया के जंगलों से उठी भागीरथ मांझी कि आवाज़, जिसने इतिहास भी बदला और लोकतंत्र भी
नामांकन के समय गिरफ्तारी, जेल में रहकर जीते चुनाव, दरौली में सत्यदेव राम की बेबाक राजनीति की कहानी
Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल