पंचायत सचिव के पास 26 जुलाई को आया था कॉल
मिली जानकारी के अनुसार, मनेर प्रखंड की राय पंचायत का अतिरिक्त प्रभार देख रहे पंचायत सचिव संदीप कुमार ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पंचायत सचिव का कहना है कि 26 जुलाई को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद को विधायक भाई वीरेंद्र बताया और फिर बातचीत के दौरान कथित रूप से अपशब्द कहे और धमकी भी दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ऑडियो
सूत्रों के मुताबिक, इस बातचीत का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कथित रूप से विधायक की आवाज सुनाई देती है. हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता. ऑडियो में सुनने को मिलता है कि पंचायत सचिव ने जब कॉल करने वाले की पहचान पूछी तो जवाब मिला- “नाम ही काफी है”, और इसके बाद फटकार लगाते हुए कथित तौर पर धमकी दी गई.
पुलिस कर रही मोबाइल नंबर की जांच
पुलिस अब उस मोबाइल नंबर की जांच कर रही है जिससे कॉल की गई थी. नंबर किसके नाम पर है, और कॉल रिकॉर्ड की तकनीकी जांच के लिए साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है. इस मामले में विधायक से पूछताछ की तैयारी हो रही है और उन्हें जल्द ही नोटिस भेजा जा सकता है.
बलुआं पंचायत में कार्यरत हैं पंचायत सचिव
बता दें कि पंचायत सचिव संदीप कुमार बलुआं पंचायत में कार्यरत हैं और राय पंचायत का अतिरिक्त कार्यभार भी देख रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन और राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है.
Also Read: घर की चौखट से सत्ता की कुर्सी तक: कैसे बनीं राबड़ी देवी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री? पढ़िए पूरी कहानी