Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में पूर्णिया जिले के अमौर विधानसभा के विधायक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर महागठबंध के साथ चुनाव लड़ने की इच्छा जाहीर की है. अख्तरुल ईमान AIMIM के प्रदेश में इकलौते विधायक हैं. उनके इस पत्र के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर, कांग्रेस सांसद तारिक अनवर और बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है.
RJD सांसद मनोज झा ने क्या कहा ?
एआईएमआईएम बिहार के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान द्वारा एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने के लिए आरजेडी प्रमुख लालू यादव को लिखे पत्र पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “ओवैसी साहब का आधार हैदराबाद में है. उन्हें और उनके सलाहकारों को पता है कि अगर वह चुनाव लड़ते हैं या नहीं लड़ते हैं तो क्या होता है या क्या नहीं होता है. अगर वह भाजपा के तानाशाही चरित्र को हराना चाहते हैं, उनकी नफरत की राजनीति को हराना चाहते हैं, तो कई बार चुनाव न लड़ना भी ऐसा ही फैसला होगा. मुझे उम्मीद है कि वह इस बारे में सोचेंगे.”
#WATCH | On AIMIM Bihar president Akhtarul Iman writing to RJD chief Lalu Yadav to include AIMIM in the Mahagathbandhan, RJD MP Manoj Jha says, "…Owaisi sahab has his base in Hyderabad. He and his advisors know what happens or does not happen if he contests or does not contest… pic.twitter.com/ur3jjO0RgD
— ANI (@ANI) July 4, 2025
चिराग पासवान ने क्या कहा ?
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने AIMIM के बिहार अध्यक्ष द्वारा AIMIM को महागठबंधन में शामिल करने के लिए राजद प्रमुख को पत्र लिखने पर कहा, “पता नहीं चिट्ठी लिखी गई है या लिखवाई गई है. जिस मुस्लिम वोट पर राजद और उसके नेता अपना अधिपत्य मानते हैं, वह पहले से ही बिखर रहा है. अगर पिछले विधानसभा चुनाव में बिखराव नहीं होता तो ओवैसी जी की पार्टी के विधायक कैसे जीतते. जिस MY(मुस्लिम-यादव) समीकरण के सहारे राजद सांप्रदायिकता और जातिवाद को बढ़ावा देकर आगे बढ़ रहा था, आज उसी समुदाय के लोगों को यह एहसास हो रहा है कि उन्हें महज वोट बैंक बनाया जा रहा है. अब वे खुद को इस्तेमाल नहीं होने देना चाहते.”
#WATCH | Patna, Bihar: On AIMIM Bihar president writing to RJD chief Lalu Yadav to include AIMIM in the Mahagathbandhan, Union Minister Chirag Paswan says, "The Muslim vote that RJD and its leaders believe they have a hold over is already fragmenting. If there hadn’t been a… pic.twitter.com/l6MLd7QQcC
— ANI (@ANI) July 4, 2025
प्रशांत किशोर ने क्या कहा ?
जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने AIMIM के बिहार अध्यक्ष ने राजद प्रमुख लालू यादव को AIMIM को महागठबंधन में शामिल करने के लिए पत्र लिखा है कहा, “ओवैसी पिछले कई सालों से जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, जहां से चुनाव लड़ते हैं, पूरा देश जानता है कि वे कहां और कैसे चुनाव लड़ते हैं. अब अगर वे INDIA गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं, तो यह उन्हें और INDIA गठबंधन के लोगों को तय करना है. हमारे लिए, असदुद्दीन ओवैसी बिहार में कोई फैक्टर नहीं है. “
#WATCH | Patna, Bihar | On AIMIM's Bihar president writing a letter to RJD chief Lalu Yadav to include AIMIM in the Mahagathbandhan, Jan Suraaj founder Prashant Kishor says, "The kind of politics Owaisi has been doing for many years, the places where he contests elections, the… pic.twitter.com/ZF2dVu9h7F
— ANI (@ANI) July 4, 2025
बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा ने क्या कहा ?
एआईएमआईएम के बिहार अध्यक्ष अख्तरुल ईमान द्वारा एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने के लिए आरजेडी प्रमुख लालू यादव को लिखे पत्र पर बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा कहते हैं, “चाहे असदुद्दीन ओवैसी हों, आरजेडी हो या कांग्रेस, ये सभी धर्म की राजनीति करते हैं, इसलिए इनका साथ आना सामान्य बात है. हालांकि, अभी यह थोड़ा मुश्किल लग रहा है. अभी तक कांग्रेस और आरजेडी ओवैसी को पीएम मोदी की बी टीम कहते थे. हालांकि, बिहार में बीजेपी का वोट बरकरार रहेगा, भले ही सीएम ममता बनर्जी बिहार आ जाएं, कुछ नहीं बदलेगा. 2025 के बिहार चुनाव में एनडीए सरकार बनाने जा रही है.”
#WATCH | Delhi: On AIMIM Bihar president Akhtarul Iman writing to RJD chief Lalu Yadav to include AIMIM in the Mahagathbandhan, BJP MP Manan Kumar Mishra says, "Whether it is Asaduddin Owaisi, RJD, or Congress, they all do religion politics, so it is normal for them to come… pic.twitter.com/xNw1Q7NE9u
— ANI (@ANI) July 4, 2025
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने क्या कहा ?
एआईएमआईएम बिहार अध्यक्ष द्वारा एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने के लिए आरजेडी प्रमुख को लिखे पत्र पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, “मुझे लगता है कि भारत गठबंधन इस तरह से कुछ नहीं सोच रहा है – ओवैसी जी को शामिल करना है या नहीं. इस पर विचार-विमर्श नहीं किया जा रहा है. मुझे लगता है, जो भी निर्णय लेना है वह भारत गठबंधन द्वारा सामूहिक रूप से किया जाएगा। एक व्यक्ति या एक पार्टी निर्णय नहीं लेगी.”
Also read: AIMIM विधायक के पत्र ने बिहार में लाया सियासी तूफान, जानें किसे फायदा और किसे होगा नुकसान
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने क्या कहा ?
AIMIM बिहार के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान द्वारा राजद प्रमुख लालू यादव को AIMIM को महागठबंधन में शामिल करने के लिए लिखे पत्र पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “हम धर्मनिरपेक्ष हैं. हम जाति या धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करते. ऐसी पार्टियां सांप्रदायिक हैं. भारत में मुसलमान भी हिंदुओं की तरह सुरक्षित हैं.”
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान
katoriya vidhaanasabha: कटोरिया के जंगलों से उठी भागीरथ मांझी कि आवाज़, जिसने इतिहास भी बदला और लोकतंत्र भी
नामांकन के समय गिरफ्तारी, जेल में रहकर जीते चुनाव, दरौली में सत्यदेव राम की बेबाक राजनीति की कहानी
Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल