प्रशांत किशोर ने क्या कहा ?
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस का यहां कोई वजूद नहीं है. वो RJD की पिछलग्गू पार्टी है. AIMIM हहैदराबाद की पार्टी है उसकी बिहार में कोई जगह नहीं है. इन दलों का कोई अस्तित्व नहीं है. बिहार में केवल जदयू, राजद और भाजपा का दल है. एक गठबंधन भाजपा-राजद का है और दूसरी तरफ राजद का गठबंधन है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा ?
बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय ने कहा, “प्रशांत किशोर राजनीति में जल्दी पद पाने के लिए उलूल-जुलूल बाते कर रहे हैं. वो भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिहार में डेपूटेड एजेंट हैं जो बिहार को दिग्गभ्रमित करने के लिए आये हुए हैं. वो पूरी तरह से बिहार में भाजपा के एजेंडे पर काम करने वाले व्यक्ति हैं और जिसने गांधी जी की तस्वीर लगाकर गांधी जी के विचारों की नीलामी कर दी हो ऐसे लोग लोकतंत्र में राजनीति को खर्चीला बनाने पर तूल गए हैं. आम लोगों की भागीदारी को नगन्य करने की कोशिश में लगे हुए हैं. प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में ना तीन में हैं ना तेरह में हैं फिर भी ऐसी बात कह रहे हैं तो इनकी जांच होनी चाहिए कि आखिर किसके सह पर वो ऐसा कह रहे हैं.”
Also read: चुनाव प्रचार करेंगी प्रियंका गांधी! पप्पू यादव ने राहुल गांधी के साथ की बैठक
बदलाव चाहती है बिहार की जनता
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में 60% से ज्यादा लोग बदलाव, शिक्षा-रोजगार और एक नई व्यवस्था चाहते हैं. राजद को यहां वोट इसलिए मिलते हैं क्योंकि भाजपा को मुसलमान वोट नहीं मिलते. बिहार की जनता के पास तीन ही विकल्प हैं. पहला यदि वे जो व्यवस्था चल रही है उसे चलाते रहना चाहते हैं तो नीतीश-भाजपा को वोट दें दूसरा कि यदि आप इस व्यवस्था से परेशान हैं तो आपके पास दो रास्ते हैं या तो आप राजद का जंगलराज, अपराध, बदमाशी वाले राज को वापस लेकर आएं या फिर आप एक ईमानदार और सशक्त प्रयास के साथ जुड़िए.