Prashant Kishor Health News: शुक्रवार को भोजपुर जिले में प्रशांत किशोर को एक महिला को बचाने के क्रम में उनकी पसलियों (curved shape Rib cage) में चोट आई है. दरअसल हुआ यूं कि प्रशांत किशोर जैसे ही आरा के रमना मैदान में पहुंचे उनसे मिलने के लिए समर्थकों की भीड़ उनकी गाडी की ओर बढ़ी इस दरमियान एक महिला गाडी के गेट के बीच आ गई और उसे बचाने की कोशिश में प्रशांत किशोर चोटिल हो गए.
डॉक्टर ने क्या कहा ?
आरा के डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि स्थिति फिलहाल कंट्रोल में है. स्कैन कराया गया है और नतीजे सामान्य हैं. मामूली सतही चोट थी जिसके लिए दर्द निवारक और एंटीबायोटिक्स दिए गए हैं. उन्हें आराम की जरुरत है. वही पटना में उनका इलाज कर रहे मेडिवर्सल अस्पताल के डॉ. कामरान ने बताया कि वह एक रैली के दौरान गेट पर खड़े थे. भीड़ उमड़ पड़ी और दरवाज़े से टकरा गई. गेट उनकी छाती में लगा. उनके सॉफ्ट टिश्यू में चोट आई है. यह हड्डी की चोट नहीं है. सीटी स्कैन पूरी तरह से सामान्य है. आराम, बर्फ की पैकिंग और कुछ दवाओं से वह ठीक हो जाएंगे। उन्हें मुश्किल से एक या दो दिन आराम की जरुरत है.
#WATCH | Patna, Bihar: On Jan Suraaj Founder Prashant Kishor's injury during a roadshow in Arrah, Dr Kamran of Mediversal Hospital says, "He was standing at the door during a rally. The crowd swelled and collided with the door. The door hit him in the chest. He sustained a soft… pic.twitter.com/drf6rKYBsg
— ANI (@ANI) July 18, 2025
दूसरी बार लगी चोट
जन सुराज के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा, “वो अपनी गाड़ी में चलते हैं, मेरी गाड़ी उनके ठीक पीछे थी लेकिन उनको ये आदत है कि जब भीड़ ज़्यादा हो जाती है और लोग मिलने लगते हैं, तो वो गाड़ी का दरवाजा आधा खोलकर बाहर की तरफ थोड़ा झुक जाते हैं. इससे दरवाजे पर दबाव पड़ता है. ये दूसरी बार हुआ है जब भीड़ बढ़ती है तो पसलियों पर असर पड़ता है चोट लग जाती है. पिछली बार तो पसली टूट गई थी.
#WATCH | Arrah, Bihar: On Jan Suraaj Founder Prashant Kishor's injury during a roadshow in Arrah, party's national president Uday Singh says, "…He travels in his vehicle, mine was right behind his. But he is habituated to opening the door of his car with half of his body… pic.twitter.com/CBPkFiF2sp
— ANI (@ANI) July 18, 2025
उदय सिंह ने आगे कहा कि मुझे तो पता ही नहीं चला कि उन्हें चोट लगी है. हम मंच पर मिले थे, तब मैंने देखा और पूछा, तब उन्होंने बताया. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. हम कई बार उन्हें मना कर चुके हैं कि ऐसा ना करें लेकिन वो मानते नहीं हैं. भगवान की दया है कि ज्यादा कुछ नहीं हुआ. मुझे लगता है अगर वो एक दिन आराम कर लें तो ठीक हो जाएंगे लेकिन ये एक तरह से सबके लिए चेतावनी है कि थोड़ा सतर्क रहें. डॉक्टरों ने उनका सीटी स्कैन किया है और रिपोर्ट एक स्पेशलिस्ट को भेजी गई है ताकि ये देखा जा सके कि कहीं और कोई चोट तो नहीं है. ऐसा कुछ नहीं निकला. वो तो शायद कार्यक्रम करना चाहेंगे लेकिन हम चाहते हैं कि कल कोई कार्यक्रम न रखें और एक दिन आराम करें.
Also read: प्रशांत किशोर की पसली में लगी चोट, भोजपुर में कार्यक्रम छोड़ हॉस्पिटल में एडमिट
कब तक वापस जनता के बीच होंगे PK
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य पर जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा, “आरा के रमना मैदान में बदलाव जनसभा का आयोजन किया गया था. वहां रोड शो के दौरान भीड़ के कारण गाड़ी के दरवाजे और गाड़ी के बीच दब जाने से उन्हें(प्रशांत किशोर) पसलियों में दर्द महसूस हुआ. फिलहाल वे अपने घर पर आराम कर रहे हैं. उन्हें रिकवरी में थोड़ा समय लगेगा. वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उनको बस थोड़े आराम की जरूरत है. मेरे ख्याल से उन्हें जल्दी ही आराम मिल जाएगा.”
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान
katoriya vidhaanasabha: कटोरिया के जंगलों से उठी भागीरथ मांझी कि आवाज़, जिसने इतिहास भी बदला और लोकतंत्र भी
नामांकन के समय गिरफ्तारी, जेल में रहकर जीते चुनाव, दरौली में सत्यदेव राम की बेबाक राजनीति की कहानी
Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल