Bihar Politics: JDU दफ्तर के बाहर लगे पीएम मोदी के पोस्टर पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज

Bihar Election: जन सुराज के प्रशांत किशोर ने भोजपुर में सभाओं को संबोधित करते हुए नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि बिहार बदलाव चाहता है। उन्होंने लालू यादव और जदयू पर तीखे हमले किए और दावा किया कि नवंबर के बाद जदयू भाजपा में विलीन हो जाएगी।

By Nishant Kumar | July 2, 2025 8:00 PM
an image

Bihar News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं और स्थानीय पत्रकारों से भी बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने भोजपुर के अगिआंव और चरपोखरी प्रखंड में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया. उनकी पहली सभा अगिआंव के नारायणपुर गांव और दूसरी सभा चरपोखरी के मलौर गांव में आयोजित हुई. 

प्रशांत किशोर ने क्या कहा ? 

अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पिछले 3 सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं लेकिन बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है. 

लालू यादव पर साधा निशाना 

राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू जी का बेटा 9वीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बी.ए. (B.A), एम.ए. (M.A) कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है.  

Also Read: RJD ने किया बड़ा दावा, पंचायती राज और स्थानीय निकाय चुनाव में दिव्यांगों को आरक्षण देंगे तेजस्वी

जदयू दफ्तर पर PK ने कसा तंज 

जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने जदयू कार्यालय में मोदी और नीतीश जी की एक साथ तस्वीर लगाए जाने पर बड़ा दावा करते हुए कहा कि नवंबर के बाद जदयू दफ्तर भी भाजपा का हो जाएगा. उन्होंने कहा कि नवंबर के बाद न तो नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे और न ही जदयू कोई पार्टी बचेगी. जदयू और भाजपा दोनों ही NDA गठबंधन का हिस्सा हैं और जब जदयू कमजोर हो रही है तो भाजपा उस पर कब्जा जरूर करेगी.  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में NDA और जन सुराज के बीच सीधी लड़ाई होने वाली है. बिहार की जनता परेशान है. बिहार बदलाव चाहता है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version