Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग को दी चेतावनी, बोलें- गलत होता दिखेगा तो उसके खिलाफ…
Bihar Political News: प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग को चेतावनी दी है. उन्होंने चुनाव आयोग की तरफ से कुछ भी गड़बड़ी होने पर आवाज उठाने की बात कही है. आइए बताते हैं प्रशांत किशोर ने क्या कहा ?
By Nishant Kumar | June 27, 2025 6:03 PM
Bihar Political News: बिहार के भोजपुर जिले में राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने NDA, INDIA अलायंस और भारतीय चुनाव आयोग (ECI) पर बड़ा बयान दिया है. एक तरफ जहां उन्होंने एनडीए पर निशाना साधा वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग को भी चेतावनी दी.
प्रशांत किशोर ने क्या कहा ?
चुनाव आयोग द्वारा बिहार समेत 6 राज्यों में मतदाता सूची का सर्वेक्षण करने की घोषणा पर प्रशांत किशोर ने कहा, “चुनाव आयोग का जो काम है वह चुनाव आयोग को करना चाहिए. हम राजनीतिक दल या सामाजिक कार्यकर्ता की दृष्टि से उस पर नजर रखेंगे. कुछ गलत होता दिखेगा तो उसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी लेकिन मालिक जनता है. जनता जो चाहेगी वही होगा और बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार बदलाव होना चाहिए, बिहार में नई व्यवस्था बननी चाहिए.”
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “हमारा बस एक ही लक्ष्य है कि बिहार की जनता इस बार नंबर वन रहे. ‘लालू-नीतीश-मोदी’ सभी नीचे जाएंगे, बिहार की जनता जीतकर ऊपर आएगी. अब सारे लोग बिहार में नई व्यवस्था के लिए, शिक्षा और रोजगार के लिए जागृत हो रहे हैं. सबने तय कर लिया है कि हमें नई व्यवस्था चाहिए, जन सुराज चाहिए.”