Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी एक और पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी, पिता के हां का है इंतजार

Bihar Elections 2025: गया में सोमवार को एक अखबार से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की सबसे छोटी बेटी पुष्पा मांझी ने बताया कि वह इस साल होने वाले विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने सीट का भी चयन कर लिया है.

By Prashant Tiwari | July 14, 2025 7:15 PM
an image

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे चुनाव लड़ने वाले लोग भी सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में नया नाम जुड़ा है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की सबसे छोटी बेटी पुष्पा मांझी का. सोमवार को एक अखबार से बात करते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. हालांकि इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि वह चुनाव तभी लड़ेंगी जब उनके पिता इसके लिए उन्हें परमिशन देंगे. 

बाराचट्टी से चुनाव लड़ना चाहती हैं दीपा

अखबार से बात करते हुए  पुष्पा ने अपनी पसंदीदा सीट का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह गया की  की बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहती है. फिलहाल यह सीट हम के पास ही है 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां से ज्योति देवी ने चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी. जानकारी के लिए बता दें कि ज्योति जीतन राम मांझी की समधिन हैं. वह 2010 में भी वहां से विधायक रह चुकी हैं. खुद मांझी दो बार इस सीट से जीत का स्वाद चख चुके हैं. 2010 में मांझी के सीट बदलने का बाद ज्योति ने वहां से चुनाव लड़ा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बाराचट्टी से ही क्यों चुनाव लड़ना चाहती है दीपा?

पुष्पा ने बातचीत में आगे बताया है कि वह बीते 10 सालों से बाराचट्टी में सक्रिय हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए काफी काम किया है. यहां के लोग उन्हें पसंद करते हैं. बता दें कि इस समय मांझी की बहू दीपा मांझी के अलावा समधिन ज्योति देवी विधायक हैं. बेटे संतोष कुमार विधान परिषद के सदस्य और राज्य सरकार के मंत्री हैं.  

इसे भी पढ़ें: Bankipur Vidhan Sabha Chunav 2025: बांकीपुर विधानसभा सीट पर BJP की लगातार हैट्रिक, नितिन नबीन तीन बार से अजेय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version