Ramnagar Vidhan Sabha Chunav 2025: पटना. भागीरथी देवी बिहार की उस भंगी समाज की इकलौती विधायक हैं, जिसका राजनीति में कोई बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं है. भागीरथी देवी विधायक बनने से पहले सफाईकर्मी के तौर पर काम करती थीं. 1980 से राजनीति में सक्रिय भागीरथी देवी 2000 में पहली बार विधायक बनी थीं. उसके बाद से उन्हें लगातार पांच बार विधायक जनता ने चुना है. सरल सहज स्वभाव ने जनता के बीच उन्हें लोकप्रिय बना दिया है. हमेशा भोजपुरी में ही बात करती हैं. विधानसभा में एक बार जब भोजपुरी में बोल रही थी तो विधानसभा अध्यक्ष भी भोजपुरी में बोलने लगे. प्यार मोहब्बत जिंदाबाद फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. विनय बिहारी के निर्देशन में बनी फिल्म में 11 विधायको में भागीरथी देवी को भी एक रोल दिया गया था. 2022 में बगावती तेवर भी अपना चुकी हैं और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें