Election Express: ओवरब्रिज से एयरपोर्ट तक, रक्सौल की चौपाल में गरजे मतदाता, कहा- वादे बहुत हुए, अब चाहिए काम
Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम सोमवार को पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. यहां शहर के पंकज मैरेज हॉल में चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा संगठन जिला रक्सौल के अध्यक्ष अशोक पांडेय, राजद की तरफ से सुनील कुशवाहा, लोजपा आर की तरफ से आलोक श्रीवास्तव, जदयू की तरफ से सन्नी पटेल, कांग्रेस से प्रो. अखिलेश दयाल, जन सुराज की तरफ से पूर्णिमा भारती, उपसभापति प्रतिनिधि के तौर पर राकेश कुशवाहा, राजनीतिक जानकार के तौर पर समाजसेवी महेश अग्रवाल ने जनता के सवालों का सामना किया और उनका जवाब दिया.
By Paritosh Shahi | August 4, 2025 8:25 PM
Election Express, अजीत कुमार सिंह, रक्सौल: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की चौपाल में स्थानीय लोगों ने खुलकर जन समस्याओं पर चर्चा की. सबसे अधिक सवाल भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय से किये गये. इसमें क्षेत्र में जनता से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं. चौपाल में विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने नागरिक समस्याओं से जुड़े कई सवालों की झड़ी लगा दी. इनमें नहर चौक पर पुल निर्माण, अस्पताल में दवा व डॉक्टरों की कमी शामिल रही. रक्सौल में नल-जल की समस्या, रक्सौल हवाई अड्डा व ओवरब्रिज की समस्या के साथ-साथ युवाओं के लिए खेलकूद का मैदान, ओपन जिम के साथ शराबबंदी को लेकर भी सवाल किये गये.
इन वजहों से लोग होते हैं परेशान
लोगों ने कहा कि रक्सौल नेपाल की सीमा पर बसा हुआ शहर है, बावजूद यहां से जिन ट्रेनों का परिचालन होता है, उससे लोगों को राहत कम मिलती है, परेशानी ज्यादा होती है. स्कूलों में शिक्षकों की कमी व युवाओं को रोजगार तथा पेपर लीक जैसे मसले को लेकर भी लोगों ने सवाल किये. सवालों का जवाब देते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय ने कहा कि पांच सालों में रक्सौल के अंदर कई विकास के काम हुए हैं और जो काम बाकी है, उसको पूरा करने की प्रक्रिया चल रही है.
राजद व कांग्रेस के तरफ से सुनील कुशवाहा व अखिलेश दयाल ने कहा कि भाजपा के लोग केवल लोगों को गुमराह करते है. वहीं जन सुराज की नेत्री पूर्णिमा भारती ने कहा कि रक्सौल का लाइफ लाइन नहर चौक का पुल तोड़ कर गलत काम किया गया है. जबकि जदयू व लोजपा नेता सन्नी पटेल, आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम कर रही है.
उपसभापति प्रतिनिधि राकेश कुशवाहा ने कहा कि जल संकट में लोगों को राहत देने का काम किया जा रहा है. राजनीतिक जानकार महेश अग्रवाल ने कहा कि सीमाई क्षेत्र में जो विकास का काम होना चाहिए, वह नहीं हुआ है. चौपाल में रक्सौल विधानसभा के अलग-अलग इलाके से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिनको प्रभात खबर के मंच से अपनी बातों को रखने का मौका मिला.