राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव दिनेश राय का VRS मंजूर, चुनाव में आजमा सकते हैं किस्मत  

IAS Dinesh Rai: अधिकारी दिनेश राय ने तय समय से पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है. वे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में सचिव और पूर्व में मुख्यमंत्री के ओएसडी रह चुके हैं. अब वे सामाजिक सेवा की इच्छा जताते हैं, हालांकि उनके आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं.

By Nishant Kumar | July 14, 2025 9:33 PM
an image

Dinesh Rai IAS: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के अधिकारी IAS दिनेश राय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव पद पर कार्यरत दिनेश राय हाल तक पश्चिम चंपारण के डीएम रहे थे. उनकी सेवानिवृत्ति अगले साल 2026 में होनी थी लेकिन उन्होंने सरकार के समक्ष स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन दिया था. सरकार ने इसकी मंजूरी सोमवार को प्रदान कर दी. 

चुनाव लड़ सकते हैं दिनेश राय 

अब दिनेश राय पंद्रह जुलाई की तिथि से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हो जायेंगे. 33 साल की सेवा में दिनेश राय पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ओएसडी के रूप में भी लंबे समय तक काम किए है. माना जा रहा है कि वो अगले दो-तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे. 

Also Read: दिनेश राय बने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव, प्रशासनिक मशीनरी को मजबूत करने का उद्देश्य

दिनेश राय ने क्या कहा ? 

हालांकि, दिनेश राय ने फिलहाल इसकी संभावना से इंकार करते हुए कहा कि वे लंबी प्रशासनिक सेवा के बाद सामाजिक सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे एक किसान के घर पैदा हुए हैं, अब लोगाें की सेवा की चाहत है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version