Bihar: पटना के पांच सितारा होटल मौर्या के कर्पूरी ठाकुर सभागर में शुक्रवार (4 जुलाई 2025) को राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. इस बैठक में लालू यादव के एक बार फिर से पार्टी अध्यक्ष की नियुक्ती पर मुहर लगेगी.
24 जून को लालू यादव ने किया था नामांकन
बता दें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने अगले सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये 24 जून को नामांकन पत्र भरा था. इस दौरान उनके साथ राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव साथ थे. वहां पहुंचकर उन्होंने चुनाव पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे को अपना नामांकन पत्र सौंपा.
13वीं बार अध्यक्ष बनेंगे लालू यादव
लालू यादव 12 बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और इस बार 13वीं बार के लिए उन्होंने नामांकन भरा है. राजद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आज से शुरू हुई है, बताया जा रहा है लालू यादव की ताजपोशी 5 जुलाई को होगी. हालांकि लालू यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चा के बीच तेजस्वी यादव के नाम की भी चर्चा थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
19 जून को राजद को मिला था नया प्रदेश अध्यक्ष
राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम के ऐलान से पहले 19 जून को प्रदेश कार्य समिति की बैठक में राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान किया गया. राजद ने मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर चुनावी साल में जातीय समीकरण साधने की कोशिश की. मंगनी लाल बिहार में अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं. जिनकी आबादी राज्य में लगभग 36% है. इसके अलावा वह 1986 से 2004 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं. इस दौरान वह राज्य कैबिनेट में मंत्री भी थे. इतना ही नहीं वह सांसद भी रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections: ‘वह एक बार में 700 बूथ लूटता था’, BJP सांसद ने सुनाई शहाबुद्दीन के आतंक की कहानी