Gurua Vidhan Sabha Chunav 2025: 2020 में RJD की वापसी, पिछले चुनावों में BJP और RJD के बीच रहा मुकाबला
Gurua Vidhan Sabha Chunav 2025: गुरुआ ने हमेशा ही बिहार की राजनीति में अहम भूमिका निभाई है. इस सीट पर पिछले तीन चुनावों का मुकाबला खासा रोमांचक रहा है, जिसमें 2015 और 2010 में भाजपा ने बाजी मारी थी, जबकि 2020 में RJD ने वापसी की है.
By Prashant Tiwari | July 13, 2025 7:28 PM
Gurua Vidhan Sabha Chunav 2025: गया जिले की प्रमुख विधानसभा सीट गुरुआ ने हमेशा ही बिहार की राजनीति में अहम भूमिका निभाई है. 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विनय कुमार यादव ने भाजपा के राजीव नंदन को पराजित कर जोरदार वापसी की. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में यादव, मुस्लिम, राजपूत, कोइरी, रविदास और पासवान जाति समुदायों की संख्या चुनावी परिदृश्य को प्रभावित करती है.
इस सीट पर होता है सबसे ज्यादा मतदान
इस सीट पर पिछले तीन चुनावों का मुकाबला खासा रोमांचक रहा है, जिसमें 2015 और 2010 में भाजपा ने बाजी मारी थी, जबकि 2020 में RJD ने वापसी की है. मतदान प्रतिशत भी इस सीट की ताकत का परिचायक है, जो कई बार बिहार के औसत से अधिक रहा है, उदाहरण के तौर पर 1990 में यहाँ 76.34% मतदान दर्ज हुआ था.
पिछले तीन विधानसभा चुनावों का परिणाम
वर्ष
विजेता उम्मीदवार
पार्टी
हारने वाले उम्मीदवार
पार्टी
2020
विनय कुमार यादव
RJD
राजीव नंदन
BJP
2015
राजीव नंदन दांगी
BJP
रामचंद्र प्रसाद सिंह
JDU
2010
सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा
BJP
शकील अहमद खान
RJD
अब तक 14 चुनाव देख चुका है विधानसभा
इस सीट पर अब तक 14 चुनाव हो चुके हैं, जहां विभिन्न पार्टियों ने जीत हासिल की है, लेकिन पिछली बार RJD ने मजबूत पकड़ बनाई है. आगामी चुनावों में गुरुआ विधानसभा सीट पर सभी पार्टियों की नजरें टिकी रहेंगी, क्योंकि यह सीट बिहार के राजनीतिक समीकरण को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाती है.