Chirag Paswan: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने लोजपा (रा) चीफ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. चिराग ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर असंतोष प्रकट किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि उनको इस बात का अफसोस है कि वे ऐसी सरकार को समर्थन दे रहे हैं, जिसके प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान हैं.
कसा जोरदार तंज
चिराग की ओर से अफसोस जताए जाने पर रोहिणी आचार्या ने जोरदार तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को किस बात का अफसोस है, जबकि उनका एक भी विधायक नहीं है. राजद अध्यक्ष लालू यादव की पुत्री और सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी रोहिणी ने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर रविवार को लिखा, “अच्छी मसखरी कर लेते हैं चिराग जी .. जीजा – जमाई आयोग के संरक्षण – कर्ता चिराग पासवान जी की पार्टी का बिहार में एक भी विधायक नहीं है, फिर भी चिराग पासवान जी बिहार की सरकार को अपने द्वारा दिए जा रहे समर्थन पर अफसोस जता रहे हैं.”
अच्छी मसखरी कर लेते हैं चिराग जी .. जीजा – जमाई आयोग के संरक्षण – कर्ता चिराग पासवान जी की पार्टी का बिहार में एक भी विधायक नहीं है , फिर भी चिराग पासवान जी बिहार की सरकार को अपने द्वारा दिए जा रहे समर्थन पर अफ़सोस जता रहे हैं.. !!😊🤣😂
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) July 27, 2025
क्या बोले तेजस्वी यादव
इससे पहले बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी चिराग के बयान को लेकर कहा था कि बिहार में अपराधी विजय और सम्राट हो चुके हैं. लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है और चिराग पासवान भी सरकार के ही अंग हैं, जो मुद्दा उठा रहे हैं.
उन्होंने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा कि चिराग केंद्रीय मंत्री हैं, उनके पांच-पांच एमपी हैं. चिराग ये दिखा रहे हैं कि वो कितने कमजोर हो चुके हैं. अगर उन्हें लगता है कि बिहार में अपराध बढ़ गया है, महिलाओं का अपमान हो रहा है, दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं, तो उस गठबंधन में क्यों हैं?
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में आंधी-तूफान चलने के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
क्या बोले थे चिराग
चिराग पासवान ने शनिवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां पर अपराध पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है. इस पर नियंत्रण पाना जरूरी है. उन्होंने कहा था कि प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक है.
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान
katoriya vidhaanasabha: कटोरिया के जंगलों से उठी भागीरथ मांझी कि आवाज़, जिसने इतिहास भी बदला और लोकतंत्र भी
नामांकन के समय गिरफ्तारी, जेल में रहकर जीते चुनाव, दरौली में सत्यदेव राम की बेबाक राजनीति की कहानी
Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल